दर्जनों गांवों तक पहुंचा महिला कांग्रेस का कारवां, नारी सम्मान योजना का फार्म भरने युद्धस्तर पर चल रहा कार्य-लिल्हारे, कमलनाथ के आगमन को लेकर महिला कांग्रेस ने की बैठक

बालाघाट. प्रदेश में आगामी नवंबर-दिसंबर में आम चुनाव होने है, प्रदेश के भाजपा सरकार की लाडली बहना योजना पर कांग्रेस की नारी सम्मान योजना भारी दिखाई दे रही है. गांव-गांव में महिलाओं के नारी सम्मान योजना के फार्म भरने को लेकर महिलाओं में खासी उत्सुकता दिखाई दे रही है, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पांच वचनो में एक वचन, नारी सम्मान योजना को लेकर महिला कांग्रेस का कारवां गांव-गांव जा रहा है.  

महिला कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्रीमती रचना लिल्हारे ने बताया कि अल्प दिनो में ही गांव-गांव पहुंच रही महिला कांग्रेस की बहनों ने दर्जनों गांवो को कवर किया है और अब तक कई हजार फार्म जमा महिलाओं से भरवाये जा चुके है और यह क्रम निरंतर जारी है. उन्होंने बताया कि महिला कांग्रेस कमलनाथ जी के निर्र्देशानुसार महिलाओं को नारी सम्मान योजना के बारे में जानकारी देने के साथ ही पार्टी से मिले नारी सम्मान योजना का फार्म भी भरवा रही है. जिसको लेकर महिलाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है.  

महिला कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्रीमती रचना लिल्हारे ने बताया कि 25 मई को बालाघाट जिले के लामता में आ रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथजी के कार्यक्रम में अधिक से अधिक महिलायें शामिल हो, इसके लिए महिला कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर प्रयासरत है और लगातार महिला कांग्रेस की बैठके चल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नारी सम्मान योजना से उत्साहित महिलायें बड़ी तादाद में लामता पहुंचकर कमलनाथजी का महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार बनने पर लागु की जाने वाली योजना के लिए आभार व्यक्त करने भी लामता पहुंचेगी.


Web Title : MAHILA CONGRESS WORKERS REACH DOZENS OF VILLAGES, WORK IS GOING ON ON A WAR FOOTING TO FILL THE FORM OF NARI SAMMAN YOJANA MAHILA CONGRESS HELD A MEETING REGARDING KAMAL NATHS ARRIVAL