जागपुर के जंगल से 02 लाख 10 हजार रुपये का महुआ लाहन जब्त

बालाघाट. आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय के रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत 26 नवंबर को कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम जागपुर के जंगल में छापामार कार्यवाही कर 02 लाख 10 हजार रुपये का 03 हजार किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया है.

अवैध शराब रखने व बनाने की मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने 26 नवंबर को छापामार कार्यवाही की है. जिसमे ग्राम जागपुर के जंगल मे अलग-अलग स्थानों से 15 ड्रमों मे भरा लगभग 03 हजार किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 02 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं. जब्त महुआ लाहन के सेंपल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गया. इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल तथा हमराह स्टाफ समस्त आबकारी आरक्षक उपस्थित थे.


Web Title : MAHUA LAHAN WORTH 02 LAKH 10 THOUSAND RUPEES SEIZED FROM JAGPUR FOREST