कोसमारा के जंगल से 35 हजार रुपये का महुआ लाहन जब्त

बालाघाट. अवैध मदिरा विनिर्माण, संग्रहण विक्रय एवं परिवहन की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज 28 जून को आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर लांजी वृत्त के ग्राम कोसमारा के जंगल में छापामार कार्यवाही कर 35 हजार रुपये का महुआ लाहन जब्त किया है.

जिला आबकारी अधिकारी विनोद कुमार खटीक ने बताया कि सहा. जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना के आधार पर आब. वृत्त-लांजी अंतर्गत ग्राम कोसमारा के जंगल एवं नाले में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों में दबिश के दौरान 25 प्लास्टिक के बोरियों में भरा 500 किलोग्राम कच्ची शराब बनाने योग्य तैयार महुआ लाहन बरामद किया गया. मौके पर आरोपियों की तलाश की गई. लेकिन कोई भी आरोपी न मिलने पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है. जब्त महुआ लाहन का सेंपल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत 35 हजार रूपये आंकी गई है. इस कार्यवाही में लांजी वृत्त प्रभारी आब. उपनिरीक्षक केशव उइके एवं हमराह स्टाफ, मुख्य आरक्षक अनाराम नारनोरे, आरक्षक धनलाल लिल्हारे का सराहनीय योगदान रहा.


Web Title : MAHUA LAHAN WORTH 35,000 RUPEES SEIZED FROM KOSMARA FOREST