एक लाख 38 हजार रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जब्त

बालाघाट. आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार आबकारी विभाग की टीम द्वारा सतत छापामार कार्यवाही की जा रही है. इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने 04 अगस्त को कटंगी वृत्त के ग्राम चिखला एवं मोहाड़ीटोला में छापामार कार्यवाही कर 01 लाख 38 हजार 350 रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जब्त की है.

जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में मदिरा का अवैध रुप से विनिर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत 04 अगस्त को आबकारी विभाग की टीम द्वारा वृत कटंगी के ग्राम चिखला एवं मोहड़ीटोला में छापामार कार्यवाही की गई. जिसमें अलग- अलग स्थानों से लगभग 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं प्लास्टिक की बोरियों में भरा लगभग 1680 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 04 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. जब्त महुआ लाहन का सेंपल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया. जब्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 01 लाख 24 हजार 350 रुपये है.

इसी प्रकार आबकारी टीम द्वारा आज 05 अगस्त को वृत बालाघाट के ग्राम जागपुर के जंगल में नाला किनारे कार्यवाही की गई. जिसमें अलग-अलग स्थानों से 02 ड्रमों मे भरा लगभग 200 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया है. जागपुर के जंगल में जब्त सामग्री का बाजार मूल्य 14 हजार रुपये है.


Web Title : MAHUA LAHAN WORTH RS 1 LAKH 38,000 AND RAW LIQUOR SEIZED