गणेश विसर्जन करते समय तालाब में डूबे व्यक्ति की मौत 

बालाघाट. हट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करियादंड के शासकीय तालाब में गणेश विसर्जन के दौरान निम्देवाड़ा निवासी 50 वर्षीय रामेश्वर पिता स्व. चैनलाल बिसेन की मौत हो गईं. 19 सितंबर को अनंत चतुर्देशी पर पूरे जिले में सरोवरों, नदियों और विसर्जन कुंड में भगवान गणेश को विदाई देते हुए उनकी प्रतिमा का भक्तिभाव से खुशियों के साथ विसर्जन किया गया, लेकिन हट्टा के करियादंड के शासकीय तालाब में गणेशोत्सव की खुशी विसर्जन के दौरान रामेश्वर की डूबने से मौत की घटना से मातम छा गया. बताया जाता है कि घर मंे विराजित भगवान गणेश की प्रतिमा के आज 19 सितंबर को विसर्जन के लिए रामेश्वर बिसेन ने परिजनों को आमंत्रित किया था. निम्देवाड़ा निवासी रामेश्वर बिसेन अपनी पत्नी गीता बिसेन, परिवार, रिश्तेदार और गांव के कुछ लोगों के साथ भक्तिभाव से भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन करने करियादंड के शासकीय तालाब गया था. जहां पूजापाठ के बाद सुबह लगभग 11 बजे जब तालाब में प्रतिमा विसर्जन करने के बाद सब लोग तालाब से निकल रहे थे. इस दौरान ही रामेश्वर बिसेन का पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गये. इससे पहले की कोई उन्हें बचा पाता, वह तालाब के गहरे पानी में चले गये. घटना के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से मृतक रामेश्वर के शव को बाहर निकाला गया. मामले में हट्टा पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. हट्टा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है.


Web Title : MAN DROWNS IN POND WHILE PERFORMING GANESH VISARJAN