भालुओ के हमले से युवक घायल

बालाघाट. भालुओं के हमले से घायल 32 वर्षीय युवक को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय मंे भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि किरनापुर थाना अंतर्गत जोधीटोला निवासी कृष्णा पिता रामेश्वर पंद्रे, 10 सितंबर की सुबह बकरियों के लिए पत्ते लाने गांव के पास स्थित जंगल गया था. इस दौरान ही दो भालुओं ने उस पर हमला कर दिया. भालुओं के हमले से जूझते हुए किसी तरह कृष्णा, अपनी जान बचाकर गांव पहुंचा और घटना की जानकारी दी. जिसके बाद घटना की जानकारी वनविभाग को दी गई. जानकारी मिलने के बाद गांव पहुंचे वन अमले ने घायल कृष्णा को किरनापुर अस्पताल लाया. जहां प्राथमिकी उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए उसे रिफर पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जिसका उपचार जारी है.


Web Title : MAN INJURED IN BEAR ATTACK