सुरक्षित नहीं लॉन, विवाह समारोह में शामिल होने आए युवक की मोटर सायकिल पार

लालबर्रा. हजारों और लाखो रूपए खर्च कर विवाह के लिए लॉन लिया जाता है, लेकिन लॉन संचालक, लॉन की सुरक्षा को लेकर कितने बेफिक्र है, इसका उदाहरण लालबर्रा के बालाघाट लालबर्रा रोड़ पर स्थित प्रशांति लॉन में देखने को मिला. जहां 11 मई को शादी समारोह कार्यक्रम में पहुंचे जेवनारा निवासी चंद्रशेखर सूर्यवंशी कि दो पहिया वाहन किसी अज्ञात चोर ने पार कर दी. जिसकी रिपोर्ट वाहन मालिक द्वारा 13 मई को लालबर्रा थाना में दर्ज कराई गई है. लॉन परिसर से वाहन की चोरी, ने लॉन संचालक की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है.  हालांकि क्षेत्र में चोरो के हौंसले, पुलिस से ज्यादा बुलंद है. जो कहीं ना कहीं पुलिस के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं. चोरों को पुलिस से जरा सा भी भय नजर नहीं आ रहा है. इस वजह से चोर आसानी से चोरी को अंजाम भी दे रहे हैं.  

जानकारी अनुसार केवलारी जनपद में कम्प्युटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ चन्द्रशेखर सूर्यवंशी, अपने रिश्तेदारी में शादी समारोह कार्यक्रम लालबर्रा में प्रशांति लांन में 11 मई को रात्रि में अपने दो पहिया वाहन से पहुंचा था. तथा वाहन को लांन के बाहर पार्किंग स्थल में सुरक्षित तरीके से रखकर लान के भीतर कार्यक्रम में चला गया था तथा रात्रि में 1. 30 बजे के आसपास जब वाहन मालिक वापस घर जाने के लिए अपने वाहन के पास आकर देखा तो उस स्थान से वाहन गायब था. जिसे काफी तलाशने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपराध दर्ज  विवेचना में लिया है. बताया जाता है कि लॉन में सुरक्षा को लेकर ना तो सीसीटीव्ही लगे है और ना ही कोई पहरेदार है.

इनका कहना है

थाने में वाहन चोरी की शिकायत पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है. इस मामले में लॉन मालिक को भी बुलाकर उनके कथन लिए जाएंगे.

हेमंत नायक, निरीक्षक, थाना लालबर्रा 


Web Title : MAN RIDING MOTORCYCLE CROSSES LAWN AFTER WEDDING CEREMONY NOT SAFE