मनमोहन समरिते के निधन पर शोक

बालाघाट. नगर के वार्ड क्रमांक 2 भटेरा चौकी निवासी सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी बेनीराम समरिते के छोटे सुपुत्र मनमोहन समरिते (रिटायर्ड आर्मी) का 37 वर्ष की आयु में विगत 15 अप्रैल को नागपुर में उपचार के दौरान दुखद निधन को हो गया. मिलनसार, मृदुभाषी मनमोहन समरिते के निधन का समाचार मिलते ही उसके दोस्तो, रिश्तेदारों और परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. जिनका शव का अंतिम अंतिम संस्कार गत 16 अप्रैल को स्थानीय जागपुर स्थित मोक्षधाम में किया गया.  

इस दौरान उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. मृतक मनमोहन समरिते अपने पीछे माता-पिता के साथ दो पुत्र और पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गये है. विदित हो कि रिटायर्ड आर्मी मनमोहन समरिते पिछले एक पखवाड़े से बीमार चल रहे थे. जिनका उपचार नागपुर के अस्पताल में चल रहा था. उनके निधन पर पूर्व विधायक किशोर समरिते, पूर्व जनपद सदस्य उम्मेद लिल्हारे, योगराज लिल्हारे, अंजीलाल, चिंटू भल्ला, तेजप्रकाश दोनाडकर, भानेश साकुरे, दिपक सोनी, सुनील अवसरे, अरुण मदनकर, कन्हैयालाल हटवार, आर. सी. न्यायकर, मुकेश न्यायकर, हरिश लिल्हारे सहित परिचितों ने शोक संवेदना व्यक्त की है.


Web Title : MANMOHAN SAMRITE CONDOLES THE DEMISE OF