मेरा गांव-मेरा तीर्थ: छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री और छाते का वितरण, एसडीएम ने की सराहना

बालाघाट. मेरा गांव-मेरा तीर्थ के अभियान के अंतर्गत समाजसेवी भाई रामेश्वर धरमलाल कटरे बीते 15 वर्षों से लगातार जिले के अलग-अलग विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने और बारिश से बचने शिक्षण सामग्री के साथ ही छतरी का वितरण करते आ रहे है.  इसी कड़ी में इस वर्ष उन्हांेने 22 स्कुलो में 2000 छातों का लक्ष्य रखा है. अब तक वे क्षेत्र के बड़गांव, डोरली, चीनीटोला, फतेहपुर, नाटा, घोड़ादही, पुजारीटोला, डोंगरिया, तिरगाव, नारना, झुल्लुप, खुर्सीटोला, घाना, शैला एवम धुर्वा के प्रायमरी, माध्यमिक और हाईस्कूल में समस्त छात्र, छात्राओं को कॉपी, पेन और छतरी का वितरण कर चुके है.  शनिवार को उन्होंने परसवाड़ा अंतर्गत ग्राम धुर्वा शासकीय हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री और छतरी का वितरण किया. जिस कार्यक्रम की शुरूआत उन्होंने कन्या पूजन से की. कार्यक्रम में बतौर अतिथि समाजसेवी रामेश्वर कटरे, जनपद उपाध्यक्ष कांति राहंगडाले, जनपद सदस्य रामेश्वर धानेश्वर, जनपद सदस्य उर्मिला राहंगडाले,  परसवाड़ा एसडीएम कमलचंद सिंहसार और सीईओ रितेश चौहान तथा पंचायत सिलगी सरपंच जगदेव मेरावी उपस्थित थे.  

समाजसेवी रामेश्वर कटरे ने कहा कि उनके द्वारा शिक्षण सामग्री और छाते का वितरण तो एक बहाना है, उनका छात्र-छात्राओं से मुलाकात करना मुख्य ध्येय है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को सपने देखने और उसे पूरा करने की बात कही. साथ ही उन्होंने छात्र, छात्राओं से उनके भविष्य में उनके लक्ष्य के बारे में जाना. उन्होंने लगन और मेहनत से पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही.  परसवाड़ा एसडीएम कमलचंद सिंहसार ने कहा कि मेरा गांव-मेरा तीर्थ अभियान के तहत समाजसेवी रामेश्वर कटरे, छात्र-छात्राओं की शिक्षा के लिए जो कार्य कर रहे है वह, अनुकरणीय और सराहनीय है. इससे लोगों को शिक्षा के प्रति जुड़ाव पैदा होगा. उन्हांेने छात्र, छात्राओं से कहा कि वह, अपने लक्ष्य को तय करके भविष्य के लिए शिक्षा से एक अच्छा प्लेटफार्म तैयार करें.  कार्यक्रम पीतम बोपचे, तुलसीराम बघेल, पत्रकार संघ अध्यक्ष देवेंद्र डहरवाल, पत्रकार हर्ष पांडेय, नरेंन्द्र शरणागत, प्रभारी प्राचार्य मुलामचंद शरणागत, शंकरलाल बघेल, श्रीश अवधिया, टेकराम राणा, ग्रामीण ब्रजलाल नेवारे, महारूसिह परते, प्रेमलाल सोनवाने, सनोज ईनवाती सहित शालेय शिक्षक और छात्र, छात्राएं मौजूद थे.


Web Title : MERA GAON MERA TIRTH: DISTRIBUTION OF EDUCATIONAL MATERIAL AND UMBRELLAS TO STUDENTS, SDM APPRECIATES