मंत्री कावरे, विधायक बिसेन और भाजपा अध्यक्ष भटेरे ने रोपे नीम के पौधे,वृक्षारोपण जीवन का सबसे पुनीत कार्य-कावरे, जनप्रतिनिधियों के हस्ते डॉ. को दी गई ऑक्सीजन मशीन

बालाघाट. जिला थोक सब्जी विक्रेता संघ द्वारा एक माह से चलाये जा रहे पौधारोपण का कार्य पूरी सेवा के साथ जोश, जुनुन और जज्बे के साथ किया जा रहा है. इसी कड़ी में नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 27 स्नेह नगर में किये गये पौधारोपण कार्यक्रम में वार्डवासियों के साथ ऑक्सीजन और औषधीयुक्त नीम के पौधों का रोपण अतिथि प्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी, भाजपा कोषाध्यक्ष किरणभाई त्रिवेदी द्वारा किया गया. इस दौरान जिला थोक सब्जी विक्रेता संघ जिलाध्यक्ष राकेश सेवईवार, पौधारोपण कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती सुनीता सेवईवार सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और वार्डवासी उपस्थित थे.

वार्ड के अलग-अलग जगहों पर लगभग 8 फीट उंचाई वाले 20 नीम के पौधो का रोपण किया. इससे पूर्व कार्यक्रम संचालक और प्रभारी सहित वार्डवासियों ने कार्यक्रम अतिथियों का ढोल, नगाढ़ो और पुष्पहार से स्वागत किया गया. जिसके बाद अतिथियों के हस्ते नीम के पौधे रोपे गये.

इस दौरान आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा कि व्यक्ति को जीवन में एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिये और उसकी सेवा भी करनी चाहिये. वृक्षारोपण सबसे पुनीत कार्य है. पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का स्मरण करते हुए 23 जून से वृहद पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें वार्ड क्रमांक 27 में मुख्य रूप से नीम के पौधे लगाये जा रहे है, स्वास्थ्य एवं शुद्ध ऑक्सीजन के लिए नीम का पौधा महत्वपूर्ण है. मेडिसीन और शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है. इस कार्य में राकेश सेवईवार और पूरी टीम पूरे नगरीय क्षेत्र में निःशुल्क काम कर रही है. जो प्रेरणादायी है, हमें इसके संरक्षण का दायित्व भी निभाना होगा. पार्टी पर्यावरण को संतुलन रखने पौधारोपण कर रही है. कोरोना में ऑक्सीजन की कमी, हमें पौधे की आवश्यकता महसुस हुई. हम चाहते है कि सभी लोग पौधारोपण कार्य करें. जिले में तमाम पार्टी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता पौधारोपण अभियान में जुटे है.

भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे ने भी ऑक्सीजन युक्त और औषधी गुणो से भरपूर नीम के पौधों के नगरीय क्षेत्र में रोपण पर जिला थोक सब्जी विक्रेता संघ के कार्यो की सराहना की. भाजपा कोषाध्यक्ष एवं समाजसेवी किरणभाई त्रिवेदी ने कहा कि एक माह तक निरंतर संघ के माध्यम से नगरीय क्षेत्र में गुणो से परिपूर्ण नीम के पौधों का रोपण किया जा जा रहा है, जो एक सराहनीय और प्रेरणादायी कार्य है, इस कार्य में हमारे द्वारा जो भी जरूरत होगी उसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा.

संघ जिलाध्यक्ष राकेश सेवईवार ने बताया कि वार्ड में 20 नीम के पौधों का रोपण आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी एवं भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और वार्डवासियों की मौजूदगी में किया गया है. एक माह से नगरीय क्षेत्र में पौधारोपण का अभियान निरंतर जारी है आगामी समय में नगरीय क्षेत्र के अन्य वार्डो में नीम के पौधो का रोपण किया जायेगा. कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती सुनीता सेवईवार ने पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनसहयोग से ही हम पर्यावरण को संतुलित और संरक्षित कर सकते है.  

गौरतलब हो कि नगर को ग्रीन शहर बनाने प्रतिबद्वता के साथ 11 जुलाई से चरणबद्व कार्यक्रम के तहत पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 29 से नीम के पौधारोपण की शुरूआत की गई थी. जिसमें अब तक नगरीय क्षेत्र के तीन वार्डो वार्ड क्रमांक 30, वार्ड क्रमांक 33 और 23 जुलाई को वार्ड क्रमांक 27 स्नेह नगर मंे नीम का पौधो का रोपण कर वार्डवासियों को उसकी सुरक्षा और संरक्षण का संकल्प दिलाया गया है.  

कोविड कॉल में गांवो में सेवाये देने वाले डॉ. हितेश कावड़े को प्रदान की गई ऑक्सीजन मशीन

पौधारोपण के उपरांत जिला थोक सब्जी विक्रेता संघ द्वारा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कोविड कॉल में गांवो में बेहतर चिकित्सीय सेवा देने वाले डॉ. हितेश कावड़े को 7. 5 लीटर की ऑक्सीजन मशीन प्रदाय की गई. जिसे अतिथि राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे, पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी और जिला थोक सब्जी विक्रेता संघ जिलाध्यक्ष राकेश सेवईवार द्वारा प्रदान की गई. राकेश सेवईवार ने कहा कि आगामी समय में और भी चिकित्सकों को ऑक्सीजन प्रदाय की जायेगी.

ये रहे उपस्थित

इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर, वार्डवासी सुनील डहरवाल, देवेन्द्र तिवारी, सपना तिवारी, गोपाल आडवानी, सुमन आडवानी, राम मिश्रा, हिमांशु चौकसे, तपन खां, सपन खां, संदीप खेड़े, अमित वैध, दिनेश इंगोले, बिट्टु झा, सुनील अग्रवाल, विनोद आडवानी, डॉ. नेमा, मोनु मिश्रा, दिलीप चौरड़िया, श्री जैन, भूपेन्द्र सोहागपुरे, गजेन्द्र भारद्वाज, अखिलेश चौरे, सुरेन्द्र चौधरी, मोनु श्रीवास्तव, राजेश लिल्हारे, संजू वराड़े, सुहेल भाई, तौसीब, रंजीत गोयल, सुनील राऊत, डॉ. अक्षय कटरे, गौरी लिल्हारे, श्वेता शर्मा, सपना तिवारी, वैशाली सोनवाने, पूनम गोखले, हेमलता चौरीवार, पूजा शर्मा, सुनीता सेवईवार, ाजेश गंवानी, संतोष धुवारे, विक्की पालेवार, कमलेश पालेवार, प्रतिक चौरावार, सुमित चौरे सहित अन्य लोग उपस्थित थे.


Web Title : MINISTER KAVRE, MLA BISSEN AND BJP PRESIDENT BHATARE PLANTED NEEM PLANTS, THE MOST SACRED FUNCTIONS OF TREE PLANTATION LIFE, THE OXYGEN MACHINE GIVEN TO DR. BY THE PEOPLES REPRESENTATIVES