मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया जनता का अपमान, कांग्रेस ने मंत्री के भिखारी वाले बयान पर किया प्रदर्शन, कहा बयान वापस ले और मांगे जनता से माफी

बालाघाट. राजगढ़ जिले में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री प्रहलाद पटेल के भिखारी वाले बयान को लेकर, कांग्रेस, हमलावर हो गई है. प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जिले में कांग्रेस ने चरणबद्व आंदोलन ऐलान किया था. हालांकि, जिले में कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर आंदोलन तो नहीं कर सकी, लेकिन 8 मार्च को जिला स्तरीय आंदोलन में भी, कांग्रेसियों की कम मौजूदगी चर्चा का विषय रही. जिले में चार-चार विधायक होने के बावजूद, जिलास्तरीय आंदोलन में विधायक मधु भगत के साथ ही कई कांग्रेसी, आंदोलन से नदारद रहे.  8 मार्च को कांग्रेस ने मुख्यालय के काली पुतली चौक पर मंत्री प्रहलाद पटेल के भिखारी वाले बयान को जनता का अपमान बताते हुए धरना प्रदर्शन किया.  

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं विधायक संजय उईक ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रदेश की जनता से सरकार बनाने के लिए जो वादे किए थे. अब जनता, जब उन्हें वादों को याद दिला रही है तो मंत्री प्रहलाद पटेल, जनता की बातों और मांगो को भिक्षा बताकर भिखारी कह रहे है, जो सीधे जनता का अपमान है. आज युवाओ को रोजगार नहीं मिल रहा है. महिलाओं पर अत्याचार चरम पर है, किसानों को वादे अनुसार फसलों का दाम नहीं दिया जा रहा है. शासकीय कार्यालयो में भर्ती नहीं होने से पद खाली है, जिसके कारण जनता को अपने कामो के लिए भटकना पड़ रहा है, ऐसे में जनता, अपने मतो से निर्वाचित करने वाले जनप्रतिनिधियों से यदि बात करती है या मांग करती है तो यह जनता का अधिकार है, जिसके लिए उन्हे भिखारी कहना, एक सरकार के मंत्री को शोभा नहीं देता है.  

विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि जब कोई जनप्रतिनिधि, संवैधानिक पदो पर पहुंच जाता है तो उसे, भाषा की मर्यादा पर ध्यान देने चाहिए. मंत्री प्रहलाद पटेल ने जो कहा है, उससे ना केवल जनता का अपमान हुआ है, बल्कि जनप्रतिनिधि भी अपमानित महसुस कर रहे है. जिसके लिए उन्हें खेद व्यक्त करते हुए जनता से क्षमा मांगनी चाहिए और अपने शब्दों को वापस लेना चाहिए. विधायक विवेक पटेल ने कहा कि हम चुनाव में जाते है, जनता हमें जनादेश देती है तो जनता चाहती है कि, निर्वाचित जनप्रतिनिधि उनके काम करें और इसी आस से वह उनके पास जाती है लेकिन प्रदेश के केबिनेट मंत्री यदि उन्हे भिक्षुक कहे और भिखारी कहे तो यह दुखद है, लोकतंत्र में जनता, किसके पास जाएगी. धरना आंदोलन में कांग्रेस के अन्य वक्ताओं जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वार, भीम फुलसुंघे, कैलाश साहु, रहीम खान और शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपनी बात रखी.


Web Title : MINISTER PRAHLAD PATEL INSULTED THE PUBLIC, CONGRESS PROTESTED AGAINST THE MINISTERS BEGGAR REMARK, SAID TO WITHDRAW THE STATEMENT AND APOLOGIZE TO THE PUBLIC