8 दिवसीय जैन अध्यात्म धार्मिक संस्कार शिविर में संस्कार एवं आराधना कर रहे हैं 130 से अधिक बच्चे

बालाघाट. नगर के पार्श्वनाथ भवन में गत 5 जून से 8 दिवसीय धार्मिक संस्कार शिविर का आयोजन स्थानकवासी जैन श्रावक संघ एवं छत्तीसगढ़ साधु मार्गी संघ के तत्वावधान में चल रहा है. यह शिविर श्री चंदनबाला महिला मण्डल एवं समता महिला मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में चल रहा है.  

समिति की अध्यक्ष श्रीमती सरोज चौरड़िया ने बताया कि इस शिविर में 130 से अधिक चार वर्ष से 15 वर्ष के उम्र तक के बच्चे धार्मिक पाठ्यक्रम अध्यात्म एवं कला आदि विषयों पर अध्यापन कर रहे हैं. सुबह 8 से दोपहर 12. 30 बजे तक और रात्रि में 7 से 9 बजे तक बिना पंखे एवं बिजली का उपयोग किए सामायिक की साधना करते हुए बच्चों को अध्ययन कराने के लिए भीलवाड़ा, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ से स्वध्यायिक शिक्षक पधारे हैं. 65 वर्षीय वर्धमान कटारिया, श्रीमती समता संचेती, सुश्री साक्षी लसोड़ छग से, सुश्री तनिषा ककरेचा इसके अलावा बालाघाट से, प्रतिभा चौरडिया, श्रृद्धा चौरडिया, श्रीमती सुंदरबाई गेलड़ा, श्रीमती मोहनी बाघरेचा, श्रीमती सलोनी संचेती इसके अलावा कला के क्षेत्र में पूजा संचेती, भाविका बोथरा, आर्या कोचर, गुंजन चौरडिया अध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

धार्मिक पाठ्यक्रम में बच्चें ने दिखाया उत्साह

शिविर के प्रमुख श्रीमती लक्ष्मी वैद्य, श्रद्धा वैद्य, सविता चौरडिया ने बताया कि कुल 8 कक्षाएं उम्र एवं धार्मिक अध्ययन के अनुसार चलाई जा रही है. जिसमें अब तक बच्चों ने नवकार मंत्र, तिक्खुत्तों, तीन मनोरथ, मुहपत्ती के गुण, चौबीस तीर्थकर के नाम, बारह श्क्षिा, दोहा, अनमोल वचन, प्रार्थना, सामान्यज्ञान के प्रश्र उत्तर, बीस विहरमान, म. महावीर के 36 बोल, कविताएं, जैन सिद्धांत बत्तीसी (15), सामायिक सुत्र, सामायिक के 32 दोष, प्रतिक्रमण कहानियां, संत-सतियों से कैसे करे संवाद आदि शिक्षण दिया जा रहा है, इसके अलावा बच्चों को धार्मिक नाटिका, संास्कृतिक कार्यक्रम, कला में ड्राईंग की, कर्सिव राइटिंग आदि पाठ्यक्रम में अध्ययन कराया जा रहा है.

अनुशासन एवं नवकारसी में मिल रहा है इनका सहयोग

शिविर आयोजन में बच्चों को नवकारसी अनुशासन, रिसेस आदि के लिए  महिला समिति से सरोज चौरडिया, ज्योति आबड़, सरिता कांकरिया, रश्मि वैद्य, श्रृद्धा वैद्य, कविता चौरडिया, भारती कटारिया, प्रेमकला संचेती, कु. सलोनी संचेती, श्रीमती प्रतिभा चौरडिया, श्रृद्धा चौरडिया, राजीमति कांकरिया, किरणदेवी कोठारी, अरूणा कांकरिया, पुरूष वर्ग में विजयराज भदानी, रामकुमार गुप्ता, संतोष कांकरिया, मनोज सेठिया योगदान दे रहें है. शिविर में सहयोग देने के लिए स्थानकवासी, जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष भागचंद नाहर, सचिव श्रेयांस वैद्य, डालचंद चौरडिया, रविन्द्र कोठारी, पारस बोहरा, ऋषभ वैद्य, मैनेजिंग ट्रस्टी कैलाश चौरडिया, सुभाष पगारिया ने सहयोगियों का आभार व्यक्त की है.  


Web Title : MORE THAN 130 CHILDREN ARE PERFORMING RITES AND WORSHIP AT THE 8 DAY JAIN SPIRITUALITY RELIGIOUS RITES CAMP