सड़क दुर्घटना में मां की मौत, बेटा घायल, जंगली जानवर की टक्कर से वाहन सहित सड़क पर गिरे मां, बेटे

बालाघाट. रूपझर थाना अंतर्गत राजपुर निवासी 50 वर्षीय सुकवारो पति चन्हारसिंह उईके की बीते दिवस सड़क हादसे में मौत हो गई. जिसका आज पीएम करवाकर अस्पताल चौकी पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. पुत्र अशोक उईके की मानें तो मां मॉयल में काम करती है, मैं और मां मोटर सायकिल से बहन सुनीता के घर भांजे के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, इस दौरान ही रास्त में जंगल से दौड़कर आये एक वन्यप्राणी ने उनके वाहन को टक्कर मार दी. जिससे वह और मां सड़क पर मोटर सायकिल सहित नीचे गिर गये. मां को सिर पर गंभीर चोट लगने पर उसे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी के बाद अस्पताल पुलिस चौकी ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव के पीएम की प्रक्रिया पूरी की. मामले में मामले की जांच संबंधित थाना पुलिस द्वारा की जायेगी.

दो वाहनों की भिड़ंत में चार घायल

उकवा के आगे गोंगाटोला में दो वाहनों की आपसी भिड़ंत में चार लोग घायल हो गये. जिन्हें उपचारार्थ भर्ती कराया गया है. बिरसा थाना अंतर्गत शेरपार निवासी 25 वर्षीय घायल सावंती पति रमेश मरकाम ने बताया कि पति और बच्चों के साथ उकवा जा रहे थे, जबकि दूसरा अन्य वाहन चालक विपरित दिशा से आ रहा था. जिसमें सावंतीबाई के साथ ही उनके पति रमेश पिता गुहकु मरकाम, सालेवाड़ा निवासी 34 वर्षीय सियाराम पिता रूपलाल सालके और 33 वर्षीय तन्नुलाल पिता रामसिंह धुर्वे को घायल हालत में उपचारार्थ भर्ती किया गया है. जिनका उपचार चल रहा है.


Web Title : MOTHER KILLED, SON INJURED IN ROAD ACCIDENT, MOTHER, SON FELL ON ROAD INCLUDING VEHICLE FROM COLLISION OF WILD ANIMAL