वारासिवनी पुलिस के हत्थे चढ़े मोटर सायकिल चोर,06 मोटर सायकल बरामद

वारासिवनी. बीते लंबे समय से वारासिवनी थाना क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण ईलाकों में बाइक चोर गिरोह की घटनाओं से ना केवल पुलिस बल्कि वारासिवनी नगर एवं  ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी खासे परेशान थे. जिसे पकड़ने के लिए प्रयासरत पुलिस सफलता प्राप्त नही हो पा रही थी, लेकिन बीते दिवस जनपद क्षेत्र के थानेगांव में एक घर से चोरी की बाइक बरामद होने के बाद संदेही युवक से पूछताछ के बाद बाइक चोर गिरोह हाथ लगा. जिन्होंने स्वीकार किया कि सभी आपस में मिलकर आसपास के इलाकों से बाइक चोरी करते थे. जिसमें पुलिस ने गिरोह के 2 नाबालिगों सहित 5 लोंगो को गिरफ्तार किया है. जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने 6 चोरी की बाइकों को जप्त करने में सफलता प्राप्त की हैं.

विदित हो कि थानक्षेत्र में पिछले वर्ष से लगातार मोटर सायकल चोरी होने की शिकायत थाना वारासिवनी में प्राप्त हो रही थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी वारासिवनी के मार्गदर्शन में वारासिवनी थाना प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र में हो रही चोरी में अज्ञात चोरों की धरपकड के लिए टीम गठित की गई.  

टीम ने अपने मुखबिरों के माध्यम से 20 अप्रैल को मोटर सायकिल चोरी के संदेह में थानेगांव निवासी 19 वर्षीय डालेन्द्र उर्फ करण दुलीचन्द तरारी एवं उसके साथियों को पकड़ा. जिनसे पूछताछ में थानेगांव निवासी डालेन्द्र ने अपने साथी 20 वर्षीय महेन्द्र पिता पन्नालाल तरारी, 19 वर्षीय राजेश पिता छुन्नूलाल नाने सहित अन्य साथियों के साथ ग्राम सिकन्द्रा एंव वारासिवनी के मैरिज लॉन के सामने से अलग-अलग समय पर कुल 06 मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया. जिनसे पुलिस ने चोरी की मोटर सायकिल बरामद की. जबकि इस मामले में अन्य आरोपी फरार बताये जा रहे है, जिनकी पुलिस पतासाजी करने में जुटी है. मामले में दो अपचारी बालक के शामिल होने की बात कही जा रही है.  

फिलहाल वारासिवनी पुलिस ने मोटर सायकिल चोरी मंे गिरफ्तार किये गये आरोपियों से मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 50 एमएम 4152, एमपी 50-6509, सीजी 31डीएल 9558,  सीजी 16 जेई 5712  सहित 3 अन्य गाड़ियां भी जप्त की हैं. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया है.    उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वारासिवनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वारासिवनी शंकर सिंह चौहान के नेतृत्व में सउनि तरुण सोनेकर, महेल सिंह धुर्वे, अरविंद घोरमारे, आरक्षक आलोक बिसेन, जितेन्द्र सरादे, लक्ष्मण सपाटे, सउनि शोभेन्द्र डहरवाल का सराहनीय योगदान रहा.  


Web Title : MOTORCYCLE THIEVES ARRESTED, 6 STOLEN MOTORCYCLES RECOVERED