नपा के पास पैसा नहीं पीपी मोड बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर, नगर में स्टेट बैंक के सामने पार्किंग की होगी मार्किंग, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हुई चर्चा

बालाघाट. 09 जनवरी को कलेक्ट्रेट में दोपहर 1 बजे से सांसद भारती पारधी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से सड़क हादसों के कारण हुई मृत्यु और उन्हें दूर करने के किये गए प्रयासों और आगे के कार्यो पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिए गए. सड़क हादसों के कारणों में हेलमेट और वाहनो में क्षमता से अधिक सवांर होने के साथ ही सड़कों की खराब स्थिति बताई गई.  बैठक में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने पर हुई चर्चा में कलेक्टर मृणाल मीणा ने कहा कि शहर से बाहर मीट मार्केट और ट्रांसपोर्ट नगर के लिए स्थान का चयन हो चुका है परंतु नपा के पास इतनी राशि नही होने से ठोस निर्णय नही हो पाया है. अब बैठक में पीपीपी मॉडल पर ट्रांसपोर्ट नगर बनाने पर विचार किया गया. जिसके लिए नपा, कंसल्टेंट से इसका खाका तैयार करेगी.

बैठक में नगर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के कई बिंदुओ पर चर्चा की गई. जिसमें समिति सदस्यों ने सुझाव रखे. नगर में पार्किंग को लेकर निर्णय लिया गया कि स्टेट बैंक सहित दुकानों के सामने मार्किंग की जाए. इस मार्किंग क्षेत्र में ही वाहन पार्क करें, ताकि वाहन अधिक आ सके और आवागमन को व्यवस्थित किया जा सकें. इसके अलावा दुकानों के सामने सामान रखने वालों पर सतत कार्यवाही कर यातायात को सुगम बनाया जाए.  इसके लिए नगर पालिका को टो- वाहन, क्रय करने के निर्देश दिए गए. साथ ही अत्यंत बस स्टैंड, आंबेडकर चौक और हनुमान चौक पर भी ट्रैफिक सिग्नल लगाने पर चर्चा हुई.  

बैठक के दौरान जिले में स्थित 8 ब्लैक स्पॉट जहां एक ही स्थल पर 5 से अधिक दुर्घटनाये हुई है. ऐसे स्थलों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है. वर्तमान में 8 स्थलों को कम करके 4 करने पर जोर दिया जाएगा. समिति ने वर्तमान 8 ब्लैक स्पॉट से गुजरने पर सतर्कता बरतने का आव्हान किया है. इनमें अर्जुन नाला रेल्वे ब्रिज कटंगी इसके सुधार कार्य प्रारंभ किया गया है. सेवती नहर किरनापुर में रात में ज्यादातर दुर्घटनाएं बताई गई है. इनके अलावा सालेटेका व चिखला चौराहा, लालबर्रा धान मिल के पास कोलीवाड़ा रामपायली पर अब 3 वर्षो में 5 से कम दुर्घटनाएं होने से ब्लैक स्पॉट आए हटा दिया गया है. इसी तरह गढ़ी के किर्गीटोला और कुकर्रा के ब्लैक स्पॉट पर भी आवश्यक उपाय करने के बाद दुर्घटनाओं में पुलिस विभाग द्वारा कमी बताई गई है. कटंगी विधायक गौरव पारधी ने बैठक में कटेधारा गांव में मंदिर के पास बड़े टर्न को दुरुस्त करने तथा ब्लेक स्पॉट में शामिल करने की बात कहीं.  

समिति के सदस्यों ने जिले के अनेक सड़को पर झाड़ियों औरसड़क की पटरी या साइड सोल्डर नही होने से कई दुघटनाये होने के सुझाव दिए. सांसद श्रीमती पारधी ने जिन सड़को पर गति अवरोधको की आवश्यकता है वहां प्राथमिकता से रिफ्लेक्टर, रोड़ मार्किंग, साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए है. बैठक में ट्रक और बस ऑपरेटर्स एशोसिएसन के अध्यक्षो ने लबादा और अन्य टोल से टैक्स लेने के बावजूद सड़क मरम्मत नही होने के मामले में कलेक्टर मीणा ने एमपीआरडीसी के दीपक आड़े को निर्देश दिए है कि जहां-जहां टोल लिया जा रहा है. वहां प्राथमिकता के साथ सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.  बैठक में एएसपी विजय डावर, डिप्टी कलेक्टर और बालाघाट एसडीएम राहुल नायक, सीएसपी वैशाली सिंह, जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गड़पाल, थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले, यातायात प्रभारी आकाश शर्मा, सड़क निर्माण से जुड़े विभागों के अधिकारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अभय सेठिया, बालाघाट विधायक प्रतिनिधि अनीस खान, बस एशोसिएशन अध्यक्ष मुकेश चौहान सहित अन्य सदस्य मौजुद थे.


Web Title : NAPA DOES NOT HAVE MONEY, PP MODE WILL BE MADE IN TRANSPORT NAGAR, PARKING WILL BE MARKED IN FRONT OF STATE BANK IN THE CITY, DISCUSSION HELD IN THE MEETING OF ROAD SAFETY COMMITTEE