वैश्य महासम्मेलन के गरबे में पहुंची नपाध्यक्ष, पार्षद इंजी. रैना सुराना ने किया गरबा, गरबा और डांडिया में भक्ति का दिखा रंग

बालाघाट. अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा शहर के वैद्य लॉन में किया गया. जहां नपाध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर सहित नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा, पार्षद श्वेता जैन, रैना सुराना पहुंचे थे.  

इसके साथ ही आयोजक वैश्य महासम्मेलन के गबरा आयोजन में महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री सत्यनारायण अग्रवाल, संरक्षक राजेंद्र अग्रवाल अग्रवाल, अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल, कायस्थ समाज के अध्यक्ष राजेश वर्मा, प्रभारी सुभाष गुप्ता, अध्यक्ष तपेश असाटी, सचिव संदीप नेमा, उपाध्यक्ष महेन्द्र भाई टांक, पंकज गुप्ता, नगर अध्यक्ष श्रेयांश वैद्य, युवा प्रभारी गौरव माहेश्वरी, अध्यक्ष अक्षय कांकरिया उपस्थित थे.

गरबा उत्सव में गरबा में शामिल ग्रुपो में पूजा अग्रवाल, माही टांक, प्रवीण वीनस, रूचि ठाकुर, सांई इंस्टीट्यूट के गरबा ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति दी. जिसमें सामाजिक महिलायें भी शामिल थी.  इस दौरान नगरपालिका की युवा पार्षद इंजी. रैना सुराना भी स्वयं को गरबा करने से रोक नहीं सकी और उन्होने भी ग्रुप के साथ गरबा किया.  

इस दौरान गरबा कार्यक्रम में पहुंचे   अतिथियों ने गरबा उत्सव के आयोजन की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि  वैश्य महासम्मेलन द्वारा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने आपने जो मंच तैयार किया है. इससे समाज में एक अच्छा संदेश जायेगा. इससे प्रतिभाये आगे बढ़ेगी. साथ ही अतिथियों द्वारा सभी ग्रुप को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया.  कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला इकाई प्रभारी श्रीमति जमना बहन पटेल, अध्यक्ष अर्चना गुप्ता, उपाध्यक्ष कविता अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रीति जैन, सचिव राधिका असाटी,  श्वेता नाहटा, सरला असाटी, अमिता गुप्ता, पूजा अग्रवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.  


Web Title : NAPADHYA PRESIDENT, COUNCILOR ENG. REACHED THE GARBA OF VAISHYA MAHASAMMELAN. RAINA SURANA PERFORMS DEVOTIONAL COLOURS IN GARBA, GARBA AND DANDIYA