नारी घर परिवार सजाये-भक्ति कर गुलशन महकाए, निरंकारी महिला संत समागम का आयोजन

बालाघाट. विश्व बंधुत्व की संदेशवाहक सद्गुरू माता सुदिक्षा जी महाराज की प्रेरणा व असीम कृपा से संत निरंकारी मिशन द्वारा जहां एक ओर आध्यात्मिक जागृति के माध्यम से ब्रह्म ज्ञान की रोशनी से सम्पूर्ण जगत को आलोकित किया जा रहा है जिससे मानव समाज मे प्रेम मिलवर्तन भाईचारा की भावना मजबूत हो रही है. वहीं दूसरी ओर समाज कल्याण के कार्यों में उल्लेखनीय योगदान दिया जाकर समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाकर, पर्यावरण की रक्षा हेतु वृक्षारोपण अभियान एवं स्वच्छता अभियान चलाकर गांव एवं शहरों के ऐतिहासिक तथा प्रमुख स्थलों की साफ-सफाई की जाती है. इसी कड़ी में रविवार 28 जुलाई को दोपहर 12 से 3 बजे तक स्थानीय वैद्य लॉन गार्डन बालाघाट में स्त्री पुरूष एक समान की भावना को मजबूती देने के उद्देश्य से‘‘ एक नूर है सबके अन्दर नर है चाहे नारी है. एवं मिशन का संदेश नारी घर परिवार सजाये, भक्ति कर गुलशन महकाये पर आधारित नारी समाज को भक्ति के मार्ग पर अग्रसर करने के लिए विषाल महिला संत समागम का आयोजन गुरूग्राम से पधारी ज्ञान प्रचारक बहन निर्मला मनचंदा के पावन सानिध्य मे विषाल महिला संत समागम का आयोजन सम्पन्न किया गया. इस अवसर पर बालाघाट नगर के साथ साथ जिले के ग्रामिण अंचल से कार्यक्रम में उपस्थित माताएं बहनों द्वारा नाट्यकला नृत्यकला भजन संगीत एवं प्रवचनों के माध्यम से विभिन्न रचनात्मक आध्यात्मिक संास्कृतिक एवं अनेक प्रेरणादायी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इस कार्यक्रम में मिशन के सेवादल के सदस्य भाई बहनो के साथ-साथ भटेरा, खैरी, कुम्हारी, धापेवाड़ा, बगदरा, कोल्व्हा, पाथरवाडा, जरेरा, सरेखा, कोसमी, रेंगाटोला, कासपुर, वारासिवनी आदि ग्रामों से भी मिशन के सदस्य भाई-बहनों का योगदान रहा.

Web Title : NARI GHAR PARIVAR SAJAYE KAR GULSHAN MEHKAY, NIRANKARI MAHILA SANT SAMAGAM ORGANIZED