राष्ट्रीय पुलिस शहीद सप्ताह पर हो रहे कार्यक्रम, शहीद दिवस पर स्कूल में प्रतियोगिताओं का आयोजन

बालाघाट. राष्ट्रीय पुलिस शहीद सप्ताह के अवसर पर 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहीद स्मृति सप्ताह कार्यक्रम मनाया जा रहा है. इसी उपलक्ष्य में यातायात पुलिस थाना प्रभारी उपनिरी. मनोज कुमार मेहरा एवं आरक्षकों की मौजूदगी मंे आज 17 अक्टूबर को शासकीय एमएलबी विद्यालय में निबंध, पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें लगभग 50 छात्र,छात्राओं ने हिस्सा लियवा. आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निकीता बिसेन, द्वितीय रिया चामलाटे, तृतीय मनीषा गोले, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. स्वाति भगत, द्वितीय कु. कॉजल पराते तथा तृतीय कु. आयुषी कटरे और रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम कु. नंदिनी बम्बुरे, द्वितीय कु. प्रिया कावरे,कु. कंचन जैनवार तृतीय कु. विशाखा बघेले रही. इसी प्रकार नवोदय विद्यालय वारासिवनी परिसर में आयोजित एनसीसी

शिविर 6 म0प्र (ई) कम्पनी एनसीसी बालाघाट प्रभारी अधिकारी-कर्नल जवाहर संधु के सहयोग से लगभग 500 एनसीसी कैडेट को यातायात के मूलभूत नियम, संकेतो के बारे में तथा अपराध एवं सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम, आन्तरिक सुरक्षा के सबंध में आवश्यक जानकारी देकर पत्रक वितरित किये गये. इसके अलावा शहीद दिवस के अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नवेगांव थाना प्रभारी श्रीनाथ झरबड़े के निर्देशन में समनापुर स्कूल में ड्राईंग और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें स्कूल के बालक, बालिकाओं ने हिस्सा लिया. गौरतलब हो कि प्रतिवर्ष पुलिस विभाग शहीद दिवस मनाता है तथा इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर शहीदों को श्रद्वाजंली स्वरूप आयोजित कार्यक्रम कराये जाते है. इसी कड़ी में आज 17 अक्टूबर को समनापुर स्कूल में आयोजित शहीद दिवस पर ड्राईंग और रंगोली प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र, छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को थाना प्रभारी श्रीनाथ झरवड़े द्वारा प्रतिभागी छात्र, छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया.  


Web Title : NATIONAL POLICE EVENTS ON MARTYRS WEEK, CONDUCTING COMPETITIONS IN SCHOOL ON MARTYRS DAY