राष्ट्रीय मतदाता दिवस: नये मतदाताओं को दिये गये फोटो परिचय पत्र, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

बालाघाट. 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद मरकाम, एसडीएम के. सी. बोपचे, तहसीलदार रामबाबू देवांगन, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक पी. एल. मेश्राम, जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय, पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ. गोविंद सिरसाटे, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मीचंद मानवटकर, अन्य अधिकारी कर्मचारी, शिक्षक शिक्षिकायें एवं नये मतदाता उपस्थित थे.

कार्यक्रम में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नये मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र प्रदान किये गये और मतदाता सूची के पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये.

प्रदेश में सर्वाधिक जेंडर अनुपात वाला जिला है बालाघाट

फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान जिले के 1636 मतदान केन्द्रों पर 28 हजार 104 नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े गये है, 17 हजार 169 मतदाताओं के नाम हटाये गये है, 5534 मतदाताओं के नाम में संशोधन किया गया है और 855 मतदाताओं के नाम एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में स्थानांतरित किये गये है. जिले में सेवा निर्वाचक मतदाताओं की संख्या 1324 है, जो सेना एवं सुरक्षा बलों में कार्यरत है.

बालाघाट जिला मध्यप्रदेश का सर्वाधिक स्त्री-पुरूष लिंगानुपात वाला जिला है. जिले की मतदाता सूची में भी यह लिंगानुपात परिलक्षित हो रहा है. मतदाताओं के जेंडर अनुपात में भी बालाघाट जिला मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पर है. मतदाता सूची के पुनरीक्षण में जिले के 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 23 हजार 485 युवा मतदाताओं के नाम शामिल किये गये है. मतदाता सूची के पुनरीक्षण के बाद जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 13 लाख 12 हजार 67 हो गई है. जिसमें 06 लाख 52 हजार 489 पुरूष, 06 लाख 59 हजार 567 महिला एवं 11 थर्ड जेंडर मतदाता है. जिले की मतदाता सूची में स्त्री-पुरूष लिंगानुपात (जेंडर रेशियो) प्रदेश में सबसे अधिक 1010. 85 है. अर्थात जिले में 1000 पुरूष मतदाताओं पर महिला मतदाताओं की संख्या 1010 है.

मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई और संदेश का वाचन किया गया

कार्यक्रम के प्रारंभ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिया गया संदेश पढ़कर सुनाया. इस संदेश में बताया गया है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारतीय नगारिक को दिये गये संवैधानिक अधिकार को समर्पित है. इस संदेश में देश के प्रत्येक मतदाता से अपील की गई है कि वह प्रत्येक चुनाव में भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत बनाये. इसके पश्चात उन्होंने सभी मतदाताओं को लोक तंत्र में विश्वास रखने एवं उसकी प्रतिष्ठा को बनाये रखने तथा जाति, धर्म, सम्प्रदाय, भाषा व प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना प्रत्येक चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान करने की शपथ दिलाई.

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी सम्मानित

मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में सबसे अधिक युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बैहर एसडीएम श्री तन्मय वशिष्ट शर्मा एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बैहर श्रीमती सारिका परस्ते को सम्मानित किया गया. इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य के लिए बीएलओ सुपरवाईजर बैहर के डी. के. तिवारी, लांजी के अमित नारनौरे, परसवाड़ा के भानूराम कोमरे, कटंगी के प्रशांत राणा, बीएलओ बैहर की श्रीमती आशा बिसेन, लांजी के शैलेन्द्र वशिष्ट, परसवाड़ा के दिगम्बर ठाकरे, बालाघाट की श्रीमती सरोज कटरे, वारासिवनी के सुनील उके, कटंगी के टीकाराम शिव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम स्थान पाने वाली पीजी कालेज की छात्रा कुमारी शिवानी टेकाम, द्वितीय स्थान पाने वाले पीजी कालेज के छात्र शिव कुमार लिल्हारे एवं तृतीय स्थान पाने वाली छात्रा कमला नेहरू कालेज बालाघाट की कुमारी प्रीति बिसेन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

नये मतदाताओं को दिये गये फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र

कार्यक्रम में 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नये मतदाताओं में कुमारी आस्था बिसेन, केशव आनंद भगत, जान्हवी बनोटे, कृष्ण कुमार तोमर, आरोही शर्मा, आर्यन चौहान, साहिल पाटकर, चौतन्य लांजे, खुशाली कावड़े, प्रिंस कावड़े, वैदिक ठाकरे, अंशुल उरकुड़े, आयुष बंसोड़, मोहित कुमार लिल्हारे, साकेत रहांगडाले, श्रेया मिश्रा, अनिरूद्ध पिछोड़े, वैष्णवी जैसवाल, कृष्णा वाधवानी को फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र प्रदान किया गया.


Web Title : NATIONAL VOTERS DAY: PHOTO IDENTITY CARDS GIVEN TO NEW VOTERS, CERTIFICATES AWARDED TO THOSE WHO HAVE DONE OUTSTANDING WORK