नपा के लेटलतीफ कर्मचारियों को नोटिस जारी, प्रभारी सीएमओ ने नपा गेट में कार्यालय लेट आने वाले कर्मचारियों की ली क्लास, सुधार नहीं होने पर वेतन काटने की होगी कार्यवाही-लिल्हारे

बालाघाट. 09 जुलाई को नगरपालिका बालाघाट के प्रभारी, सीएमओ बी. एल. लिल्हारे ने नगरपालिका गेट के पास कुर्सी में बैठकर नपा के आने विभागीय अधिकारी और कर्मचारी से कागज पर नाम, समय और हस्ताक्षर करवा रहे थे. जानकारी लेने पर पता चला कि शासन के अधिकारी, कर्मचारियों के कार्यालय आने के निर्धारित समयावधि प्रातः 10 बजे से शाम 06 बजे की अवधि में भी कर्मचारी कार्यालय लेट पहंुच रहे है. समय पर कार्यालय नहीं आने वाले कर्मचारियों के नाम, समय और हस्ताक्षर को नोट कराया जा रहा है. ताकि अधिकारी, कर्मचारियों को ताकिद देकर समय का पाबंद बनाया जा सके.

प्रभारी सीएमओ बी. एल. लिल्हारे ने बताया कि 30 से 40 अधिकारी, कर्मचारी, ऐसे थे, जो निर्धारित समयावधि से घंटे के विलंब से कार्यालय पहुंच रहे थे. जिन्हें हिदायत दी है कि दोबारा, वह कार्यालय लेट पहुंचेंगे तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी. प्रभारी सीएमओ लिल्हारे ने बताया कि इसमें कुछ आदतन अधिकारी, कर्मचारी है, जो लेट आते है, उन्हें नोटिस जारी किया गया है, यदि उनमें सुधार नहीं आता है तो उनके वेतन काटने की कार्यवाही की जाएगी.  गौरतलब हो कि शासन ने शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों के लिए कार्यालय समय प्रातः 10 बजे से शाम 06 बजे तक निर्धारित किया है, बावजूद इसके कर्मचारी कार्यालयीन समय पर ना पहुंचकर लेट पहुंच रहे है. मंगलवार को ऐसे ही कार्यालय लेट आने वाले अधिकारी और कर्मचारियों की नपा सीएमओ ने क्लास ली.


Web Title : NOTICE ISSUED TO NAPA LATE EMPLOYEES, IN CHARGE CMO TAKES CLASS OF EMPLOYEES WHO COME LATE TO OFFICE IN NAPA GATE, ACTION WILL BE TAKEN TO CUT SALARY IF THERE IS NO IMPROVEMENT LILHARE