नर्सिंग छात्रा का कुंये में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. बीएससी नर्सिंग मंे अध्ययनरत छात्रा का शव घर के पीछे कुंये में मिला. हालांकि यह साफ नहीं है कि युवती ने कुंये में कूदकर आत्महत्या क्यों की. घटना की जानकारी मिलने के बाद लालबर्रा पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. बताया जाता है कि 23 वर्षीय युवती विगत काफी समय से मानसिक बीमारी से जूझ रही थी.

मिली जानकारी अनुसार लालबर्रा थाना अंतर्गत ग्राम घोटी निवासी 23 वर्षीय युवती सोनम (परिवर्तित नाम) बीएससी नर्सिंग की छात्रा थी. गत 13 दिसंबर की रात्रि परिजनों के साथ भोजन करने के उपरांत वह अपने कमरे में सोने चली गई थी. जब सुबह पिता खेत जाने उठे और पत्नी को जगाया तो देखा कि बेटी के कमरे का दरवाजा खुला था और बेटी अपने बिस्तर पर नहीं थी. जिसकी काफी देरतक आसपास खोज की गई लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर पड़ोसियांे के साथ घर के पिछले हिस्से में बने कुंये में देखा तो युवती का शव तैरता दिखाई दिया. बताया जाता है कि युवती का विगत तीन-चार वर्षो से मानसिक बीमारी का ईलाज नागपुर के एक निजी क्लिनिक से चल रहा था, मानसिक बीमारी से  परेशान युवती ने अपनी दवाईयां भी फेंक दी थी और हमेशा ही आत्महत्या करने की बात कहती थी. जिससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि मानसिक बीमारी से परेशान युवती सोनम (परिवर्तित नाम) ने कुंये में कूदकर आत्महत्या कर ली. बहरहाल पुलिस जांच और पीएम रिपोर्ट के बाद ही युवती की वास्तविक मौत का पता चल सकेगा. मामले में लालबर्रा पुलिस जांच कर रही है.


Web Title : NURSING STUDENTS BODY FOUND IN KUNYE, POLICE INVESTIGATING