बाबासाहेब आंबेडकर की 134 वी जयंती आज, नगर में पूर्व संध्या पर युवाओं ने निकाली रैली

बालाघाट. आज सोमवार 14 अप्रैल को भारतीय संविधान के रचयिता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी. जिसकी पूर्व संध्या में नगर के युवाओं ने बाईक रैली निकाली. 13 अप्रैल को दोपहर 5 बजे आंबेडकर चौक से मोटर साइकिल रैली नगर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण कर वापस आंबेडकर चौक पहुंची. जहां रैली में शामिल युवाओ ने बाबा साहेब आंबेडकर का जयघोष किया. तो वही इस रैली में शामिल युवा भीम गीतों पर जमकर थिरके. जिसके बाद शाम 9 बजे से बहुजन महापुरुषों पर आधारित गीतों पर नवरंग कोल्हापुरी लावनी एवं आर्केष्ट्रा का आयोजन स्थानीय उत्कृष्ट स्कूल मैदान में किया गया.  


Web Title : ON THE EVE OF BABASAHEB AMBEDKAR 134TH BIRTH ANNIVERSARY, YOUTH TOOK OUT A RALLY IN THE CITY ON THE EVE OF THE DAY.