पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के सिद्धांत पर अंतिम छोर के व्यक्ति को नपा कर रही लाभांवित-श्रीमती ठाकुर, चार वार्डो में लगाया गया जनसमस्या निवारण शिविर

बालाघाट. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित किये जा रहे मुख्यमंत्री जनसमस्या निवारण शिविर के तहत 25 सितंबर को नगरीय क्षेत्र के चार वार्डो में शिविरो का आयोजन किया गया. नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 एवं 9 में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन अंजुमन शादी हाल, वार्ड क्रमांक 24 में विवेक ज्योति स्कूल और वार्ड क्रमांक 33 में स्कूल में शिविर का आयोजन किया गया.

25 सितंबर को एकात्म मानववाद और अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभांवित करने का मूलमंत्र देने वाले भाजपा के संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर शिविरो में उन्हें नमन किया गया. जहां भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय और श्यामप्रसाद मुखर्जी के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण किया गया.  

इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसमस्या निवारण शिविरों के माध्यम से हम हितग्राहियों के वार्ड और घर पहुंचकर पं. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानवाद और अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभांवित करने की सोच पर काम कर रहे है. जिसमें नगरपालिका परिषद के सभी सभापति,वार्ड पार्षदों, नागरिकों और नपा के अधिकारी एवं कर्मचारियों का सहयोग हमें मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनसमस्या निवारण शिविर में जो भी समस्यायें आ रही है, जिनका शिविर में निराकरण किया सकता है, उनका निराकरण किया जा रहा है, वहीं बिजली, पानी और सफाई को लेकर भी शिकायतें आ रही है, जिसका निदान किया जा रहा है.

गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत वार्ड वार नगर पालिका परिषद द्वारा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. जहां केंद्र के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकारों द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नगर वासियों को दिलवाया जा रहा है. शिविरो में विशेषकर पीएम स्वनिधि योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना, आयुष्मान भारत निरामयम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना में सहित अन्य योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित करने शिविरो का आयोजन किया जा रहा है.

शिविर आयोजन में मिला सहयोग

शिविर आयोजन में सभापति कमलेश पांचे, पार्षद उज्जवल आमाडारे, योगिता विनय बोपचे, नर्गिश शम्मी खान, आमराह शोबू खान, आशु डहरवाल एवं सहयोगी गणेश अग्रवाल,खिमेन्द्र गौतम, मुन्ना सरदार, दिनेश वासनिक, जुगनू जाायसवाल, तुर्राब खान, धर्मेन्द्र माहुले, अज्जु बागड़े, फईम कुरैशी, सोहेल खान, अकील अहमद, तौहीद खान, नाजिया अंजुम, शहनवाज खान शानू, आदिल, सन्नी खान, अजहर अली, बबलू बाबा,नसीम खान, नावेद खान, अमीर खान ने शिविर को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया.  


Web Title : ON THE PRINCIPLE OF INTEGRAL HUMANISM OF PANDIT DEENDAYAL UPADHYAYA, THE LAST PERSON IS BEING MEASURED BY THE BENEFICIARY SMT. THAKUR, PUBLIC PROBLEM PREVENTION CAMP ORGANIZED IN FOUR WARDS