एक बार फिर गूंजी चुनाव बॉयकाट की आवाज, हनुमान चौक के व्यापारियों ने किया विरोध

बालाघाट. हनुमान चौक में बरसात के दौरान होने वाले जलभराव को लेकर व्यापारियों की नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है. गत दिनों चुनावी बॉयकॉट के प्रदर्शन के बाद एक बार फिर व्यापारियो ने चुनावी बॉयकॉट को लेकर आवाज बुलंद की है.

व्यापारी ने बताया कि विगत एक दशक से ज्यादा समय से हनुमान चौक में हर बरसात में जलभराव की समस्या होती है, लेकिन ना तो जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे है और ही प्रशासन एवं नपा. उन्होंने कहा कि लगातार व्यापारी वर्ग अपनी समस्याओं को शासन, प्रशासन के समक्ष रख रहे है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि इसके स्थायी समाधान के लिए जरूरी है कि या तो नाला को खोला जाये, या फिर सड़क को उंची की जायें, ताकि समस्या का समाधान हो सके.

व्यापारी शेखु वैध ने बताया कि दो वार्डो के व्यापारियों ने एकमतेन निर्णय लिया है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं, तब तक मतदान नहीं, का नारा बुलंद किया जायेगा, ताकि शासन, प्रशासन का ध्यान जायें और वह दशकों से बनी समस्या का निराकरण करें.


Web Title : ONCE AGAIN THE VOICE OF THE ELECTION BOYCOTT ECHOED, THE TRADERS OF HANUMAN CHOWK PROTESTED.