डबल मनी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, 6 फरार

बालाघाट. लगभग 38 लाख रूपये को डबल करने के मामले मंे पुलिस के पास पीड़ित द्वारा मय चेक के साथ की गई शिकायत के बाद पुलिस ने डबल मनी मामले में आरोपी लांजी थाना अंतर्गत जुनेवानी निवासी 28 वर्षीय ओंमकार पिता बलराम कबीरे को गिरफ्तार किया है. जबकि इस मामले में फरार 6 आरोपी में चुरली निवासी विवेक कबिरे, बोलेगांव निवासी प्रेमलाल कालबेले, जूनेवानी निवासी अजीत कबीरे, अक्षय कबीरे, अनिल बल्लारखेड़े, ओंमकार कबीरे और लोकेश बल्लारखेड़े फरार है. जिसकी पुलिस टीम तलाश कर रही है.

गौरतलब हो कि बालाघाट का डबल मनी बहुचर्चित मामला है, जिसमें एक जानकारी अनुसार ना केवल बालाघाट बल्कि पड़ोसी महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के लोगो ने भी इसमें पैसा फंसाया था, ताकि वह भी डबल मनी के खेल मंे अपने वारे-न्यारे कर सके, लेकिन पुलिस की कार्यवाही ने ना केवल इस खेल के खिलाड़ियों की कमर तोड़ दी बल्कि डबल मनी के आस में लाखो फंसाये लोगों की शॉट-कट से अमीर बनने का सपना भी तोड़ दिया.  

इस मामले मंे वर्ष 2019 भारत सरकार द्वारा पारित किये गये कानून अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम की धारा 21(1),21(2) एवं 21(3) के तहत बालाघाट पुलिस ने इस खेल के महारथियों को पकड़कर उनके पास से करोड़ो रूपये बरामद किये. जिसके बाद जमाकर्ताओं का विश्वास था कि कथित खेल के महारथियों के बाहर आने के बाद उनका पैसा मिलेगा लेकिन जब आरोपी बाहर आये और लोगों को पैसा नहीं मिला तो जमाकर्ताओं ने अब पुलिस का सहारा लिया हैं ताकि उनके साथ धोखाधड़ी करने वालों पर कार्यवाही हो सकें. हालांकि प्रशासन और पुलिस ने विगत समय भरोसा दिलाया था कि जो भी पुलिस के पास इसकी शिकायत लेकर आयेगा, उसे पुलिस द्वारा उसकी जमा राशि दिलाने में मदद की जायेगी. जिससे प्रेरित होकर जमाकर्ता अब पुलिस के पास शिकायत कर रहे है. इसी तरह की एक शिकायत में पुलिस ने उक्त सात लोगांे पर अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया था.

जिसकी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं एसडीओपी दुर्गेश आर्मो के मार्गदशन में लांजी थाना प्रभारी शंकरसिंह चौहान के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल उपनिरीक्षक विजय सनस, आरक्षक नरेन्द्र सोनवे, राघवेन्द्र ठाकुर, सुजीत पाल, सुनील वर्मा, भोलाराम ओसारी और सचिन बुंदेला ने एक आरोपी ओंमकार पिता बलराम कबीरे को गिरफ्तार किया हैं, जबकि फरार आरोपियो की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.  

पुलिस ने अपील की है कि उक्त आरोपियों द्वारा किसी भी व्यक्ति को बहला-फुसलाकर कोई राशि निवेश कराई गई हो और व्यक्ति के पास इनके द्वारा दिये गये चेक हो तो वह अपनी शिकायत थाना लांजी स्थित हेल्पडेस्क पर दर्ज करवा सकता है.


Web Title : ONE MORE ACCUSED ARRESTED IN DOUBLE MONEY CASE, 6 ABSCONDING