51 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा

बालाघाट. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस वर्ष मार्च माह में 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं आयोजित की गई है. जिले में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है. हालांकि अभी इसको समय है किन्तु प्रेक्टिकल परीक्षा और फिर बोर्ड परीक्षा के लिए विभागीय स्तर पर तैयारियां प्रारंभ हो गई है.  

मिली जानकारी अनुसार 10वीं और 12वीं के नियमित स्टूडेंट्स के लिए प्रेक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन फरवरी में  किया गया है. आगामी 2 और 3 मार्च से 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षायें शुरू होना है. जिसमें इस वर्ष जिले में 51 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. मिली जानकारी अनुसार इस वर्ष 10 वीं बोर्ड की परीक्षायें 3 मार्च से प्रारंभ होकर 27 मार्च तक चलेगी. वहीं 12 वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से प्रारंभ होकर 31 मार्च तक चलेगी. सभी परीक्षायें प्रातः से दोपहर के वक्त में निर्धारित की गई है. इस वर्ष जिले में 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 135 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है. जिसमें आदिवासी विभाग के 36 और शिक्षा विभाग के 99 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है. जहां परीक्षार्थी, बोर्ड परीक्षा का पर्चा हल करेंगे.  

इस वर्ष कक्षा 10 वीं हाईस्कुल की परीक्षा में नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 24916 और स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की संख्या 2270 है, जिसमें कुल मिलाकर 27186 परीक्षार्थी है तथा कक्षा 12 वीं हायर सेकेंडरी की परीक्षा में नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 20087 और स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की संख्या 4504 है. जिसमें कुल मिलाकर 24591 परीक्षार्थी है. हालांकि परीक्षार्थियों की संख्या में ईजाफा हो सकता है.  

Web Title : OVER 51,000 CANDIDATES TO GIVE BOARD EXAMS