शराब पीकर पंचायत आता है रोजगार सहायक, योजनाओं का लाभ दिलाने करता है राशि की डिमांड, मोहगांवघाट के ग्रामीणों ने की हटाने की मांग

बालाघाट. जिले में रोजगार सहायकों की लगातार आ रही शिकायतों में जनपद पंचायत खैरलांजी के मोहगांवघाट की एक शिकायत भी जुड़ गई. जिसमें ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत मोहगांवघाट के रोजगार सहायक प्रज्ञाशिल गजभिये पर शराब के नशे में पंचायत करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अक्सर रोजगार सहायक प्रज्ञाशिल गजभिये शराब पीकर पंचायत आता है और नशे में पंचायत में ही सो जाता है. ग्रामीण भाऊलाल पटले की मानें तो रोजगार सहायक के शराब के नशे में पंचायत में आने और शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए मांगी जाने वाली राशि से ग्रामीण परेशान है.  

पंचायत रोजगार सहायक प्रज्ञाशिल गजभिये शासन की कपिलधारा कूप योजना हो या फिर प्रधानमंत्री आवास, समग्र आईडी बनाने सहित अन्य कार्यो के लिए अलग-अलग योजना में राशि की भारी मांग की जाती है और राशि नहीं देने वालो को, इसका लाभ नहीं दिलाया जाता है. जिससे पूरे गांववाले परेशान है. ग्रामीणों ने रोजगार सहायक प्रजाशिल गजभिये को गांव से हटाकर अन्य रोजगार सहायक को नियुक्त किये जाने की मांग की है.


Web Title : PANCHAYAT COMES AFTER DRINKING ALCOHOL, DEMANDS AMOUNT TO GET BENEFITS OF SCHEMES, VILLAGERS OF MOHGAONGHAT DEMAND REMOVAL