देशभक्ति और राष्ट्रनिर्माण पर प्रतिभागियों ने रखे विचार

बालाघाट. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र द्वारा 24 नवंबर को जेएसटी पीजी कॉलेज में देशभक्ति और राष्ट्रनिर्माण पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. गोविंद सिरसाठे, निर्णायक रिटायर्ड प्रिसिंपल प्रो. एल. सी. जैन, साहित्यकार अशोक सिंहासने, व्याख्याता रामप्रसाद लिल्हारे और नेहरू युवा केन्द्र अधिकारी रश्मि गुप्ता की मंचासीन मौजूदगी में किया गया. जहां ब्लॉक स्तर से चयनित होकर आये प्रतिभागियों ने देशभक्ति और राष्ट्रनिर्माण विषय पर भाषण के माध्यम से अपने विचार रखे.  

नेहरू युवा केन्द्र अधिकारी रश्मि गुप्ता ने बताया कि पूरे देश में राष्ट्रनिर्माण के तहत सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास-सबका प्रयास के तहत देशभक्ति और राष्ट्रनिर्माण विषय पर ब्लॉक स्तर से प्रतियोगिता का आयोजन कर 24 नवंबर को जिलास्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन जेएसटी पीजी कॉलेज के सभाहॉल में किया गया. जिसमें चयनित प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को क्रमशः 5 हजार, 2 हजार और एक हजार रूपये की राशि बतौर पारितोषिक प्रदान की जायेगी. इसके साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियो को राज्य स्तरीय पर शामिल होने का अवसर मिलेगा. जिसमें फिर तीन चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भेजा जायेगा. हालांकि अभी इसकी तिथि तय नहीं है, लेकिन आगामी जनवरी में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देशभक्ति और राष्ट्रनिर्माण को लेकर युवाओं के विचारों को सामने लाने है, ताकि आज का युवा कल का भविष्य बनकर देशभक्ति और राष्ट्रनिर्माण में अपने विचारों के साथ आगे बढ़ सके.


Web Title : PARTICIPANTS PUT FORWARD IDEAS ON PATRIOTISM AND NATION BUILDING