बालाघाट-बैहर राजमार्ग में उद्घाटी और बंजारी के बीच पलटी यात्री बस, तीन दर्जन से ज्यादा यात्री घायल, 07 यात्रियों को जिला चिकित्सालय में कराया गया भर्ती

बालाघाट. डिंडोरी की ओर से बालाघाट आ रही एक यात्री बस, बैहर और बालाघाट राजमार्ग के उद्घाटी और बंजारी के बीच पलट गई. घटना 09 जुलाई की सायंकाल 5 से 5. 30 बजे की है. बस के अनियंत्रित होकर पलटते ही सवार यात्रियो में चिख-पुकार मच गई. इसी दौरान इस मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने बस का दरवाजा और खिड़की तोड़कर घायलों का बाहर निकाला.  

प्रत्यक्षदर्शी बालाघाट निवासी राजेश ठाकरे ने बताया कि वह डिंडौरी से बालाघाट की ओर आ रही बस के पीछे कार से आ रहा था. लगभग 50 मीटर आगे चल रही बस एकाएक अनियंत्रित होकर रोड में पलट गई. जिसे देखकर राह चलते लोगों ने बसो के अंदर से यात्रियों को बाहर निकाला. जिसमें लगभग 30 से 35 लोेगों को मामुली चोटें है. जबकि 07 गंभीर रूप से घायलों को राजेश ठाकरे, स्वयं अपने वाहन में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां उनका उपचार किया जाकर, चिकित्सीय देखरेख में भर्ती कराया गया है.  चालक डिंडौरी जिले मानपुर निवासी 30 वर्षीय बुधराम पिता अमरू नेताम ने बताया कि चालक साईड का दरवाजा खुल गया था. जिसे एक हाथ से खिंचने के दौरान वाहन को मोड़ पर काटते समय, वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.

इस घटना में घायल वाहन चालक बुधराम नेताम, हेल्पर डिंडौरी के सालेघोटी निवासी विजय पिता लखनसिंह बरमे, बिरसा के रेलवाही सरेखा निवासी छात्र 19 वर्षीय लोकेश पिता मोहन धुर्वे, महिला उकवा के कंचनटोला निवासी मंगेश्वरी पति रोशन पंद्रे, नवेगांव थाना कोसमी निवासी 45 वर्षीय कृष्ण कुमार उपाध्याय पिता अयोध्याप्रसाद, डिंडौरी निवासी 55 वर्षीय मेनुल पिता मोहम्मद मुस्तफा और बालाघाट सुषम नगर लेआउट निवासी विजय पिता मनीराम राहंगडाले को उपचारार्थ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  


Web Title : PASSENGER BUS OVERTURNED BETWEEN UDGHATI AND BANJARI ON BALAGHAT BAIHAR HIGHWAY, MORE THAN THREE DOZEN PASSENGERS INJURED, 07 PASSENGERS ADMITTED TO DISTRICT HOSPITAL