जियो फेस गिरदावरी हटाने की मांग, पटवारी संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, सामूहिक अवकाश की दी चेतावनी

कटंगी. मध्यप्रदेश सरकार ने गिरदावरी के लिए स्मार्ट एप्लीकेशन फॉर रेवेन्यू एडमिनिस्ट्रेशन यानी की (सारा) के माध्यम से किसानों के खेत में पैदा होने वाली फसलों को फीड कराने का जिम्मा पटवारियों को सौंपा है. जिससे पटवारियों को खेतों में जाकर फसलों की फोटो खींचकर एप में फीड करना पड़ रहा है. इस दौरान पटवारियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन समस्याओं को देखते हुए पटवारी संघ कटंगी एवं तिरोड़ी के समस्त पटवारियों ने सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी रोहित बम्होरे को आयुक्त भू अभिलेख एवं बदोबस्त ग्वालियर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें पटवारियों ने संसाधन के अभाव एवं व्यवहारिक समस्या चलते जियो फेस गिरदावरी हटाने की मांग की है. जियो फेस गिरदावरी में आ रही व्यवहारिक समस्याओं के चलते पटवारियों द्वारा किसान हित में सभी जिलों में मैन्युअल गिरदावरी की गई है. प्रदेश के कुछ जिलों में पटवारियों पर दवाब बनाकर उन्हें गिरदावरी करने पर बाध्य किया गया है चूंकि समस्त पटवारी जियो फेस गिरदावरी के पक्ष में नहीं है. ऐसे में गिरदावरी न करने के लिए बाध्य है. फिर भी कुछ जिलों में जियो फेस गिरदावरी न करने पर पटवारियों को नोटिस जारी कर अनैतिक कारण बताओं निलंबन जैसी कार्यवाहियां की गई है. जिस पर पटवारियों ने विरोध जताया तथा शीघ्र जियो फेस गिरदावरी नहीं हटाए जाने पर बुधवार, गुरुवार, और शुक्रवार को सामूहिक अवकाश पर चले जाने चेतावनी दी है.

दरअसल, सरकार का इस एप को लांच करने का मकसद पटवारियों के साथ किसानों की मनमानी पर रोक लगाना था. सरकार इस एप के माध्यम से प्रदेश में बोई गई फसल के सही आंकड़े एकत्रित करना चाहती है ताकि सही गिरदावरी होने से किसानों को प्राकृतिक आपदा आने पर सही मुआवजा भी मिल सकेगा. परंतु यह एप पटवारियों के लिए मुसीबत बन चुका है. प्रदेश के कई जिलों में पटवारियों को इस एप के माध्यम से काम करने में दिक्कतें आ रही है. जिसका पटवारी प्रदेश भर में विरोध कर रहे है. इसी क्रम में कटंगी एवं तिरोड़ी तहसील के सभी हल्का पटवारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए जियो फेस गिरदावरी हटाने की मांग रखी है.


Web Title : PATWARI SANGH SUBMITS MEMORANDUM TO SDM, WARNS OF MASS LEAVE