निर्वाचन आदेश की अवहेलना करने वाले पटवारी को किया निलंबित

बालाघाट. निर्वाचन आदेश का उल्लंघन करने वाले पटवारी नीरज डोंगरे को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने निलंबित कर दिया है. बालाघाट विधान सभा के एआरओ गोपाल सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पटवारी हल्का न. 47 तहसील कार्यालय लालबर्रा के पटवारी नीरज डोंगरे की ड्यूटी कमीशनिंग टेबलों के प्राप्त मशीनों की जांच करने तथा वीवीपीएटी में पेपर रोल और बैटरी लगवाने के लिए लगाई गई थी. साथ ही मतगणना पश्चात शाम 4 बजे नीरज की ड्यूटी ईवीएम मशीनों की सीलिंग कार्य में लगाई गई थी. नीरज ने दोनों आदेशों का पालन नही किया. जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने आदेशों की अवहेलना को गंभीरता से लेते हुए पटवारी डोंगरे को मप्र सिविल सेवा( आचरण) नियम-1965 के नियम-3 (सामान्य) के विपरीत पाए जाने पर मप्र सिविल (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम-1966 के नियम-9 के उपनियम(1)(क) के अंतर्गत तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-134 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.


Web Title : PATWARI SUSPENDED FOR DEFYING ELECTION ORDER