सरकार और बिजली कंपनी पेंशनरों के साथ कर रही सौतेला व्यवहार, पेंशनर्स एशोसिएशन ने की बैठक

बालाघाट. मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एशोसिएशन की बैठक बस स्टैंड स्थित धर्मशाला में प्रांतीय उपाध्यक्ष आई. डी. पटले की अध्यक्षता में आहूत की गई थी. जिसमें पेशनर्स की समस्याओं पर चर्चा की गई.  प्रांतीय उपाध्यक्ष आई. डी. पटले ने बताया कि प्रांतीय संगठन के निर्देशानुसार 6 फरवरी को बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें बिजली विभाग के पेंशनर्स को आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य कर्मचारियों को 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता राहत चार माह पहले दे चुकी है, लेकिन बिजली विभाग के पेंशनर्स इससे अछूते है. सरकार कहती है कि हमने राशि दे दी है, बिजली वितरण कंपनी कहती है कि हमने बैंक में राशि भेज दी, लेकिन इस माह हमें केवल 6 प्रतिशत की राशि ही मिली है. 5 प्रतिशत की राशि अभी भी शेष है. जिससे सरकार और बिजली कंपनियां हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. जिसकी हम निंदा करते है. उन्होंने कहा कि प्रांतीय संगठन के निर्देशानुसार 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता राहत के लिए हमें अब भोपाल जाकर आंदोलन करने की जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के पेंशनर अधिकारी, कर्मचारियों के लिए यह चिंता का विषय है कि उनके साथ बिजली कंपनी नियमानुसार व्यवहार ना करके दूजाभाव कर रही है.  

इसके अलावा हमारी बिजली विभाग के पेंशनर्स को कैशलेस बीमा, छटवंे सातवे महिने का 32 माह और सातवे वेतनमान का 27 माह का वेज रिवीजन एरियर्स एवं 2000 के पूर्व के पेशनर्स का वेज रिवीजन एरियर प्रदान करने, पूर्व के अनुसार 25 प्रतिशत बिजली फ्री देने और ग्रेज्युटी एक्ट 1972 के तहत पात्र पेंशनर्स एवं फेमिली पेंशनर्स को पत्र द्वारा सूचित कर उनके फॉफ भरवाकर उनका भुगतान किया जायें, चूंकि 2005 के पहले अधिकांश पेंशनर्स को राशि नहीं मिली है. इसके साथ ही 16 सूत्रीय मांगो पर चर्चा की गई. जिसमें यदि विचार नहीं किया जाता है तो मध्यप्रदेश बिजली विभाग पेंशनर्स एशोसिएशन आगामी रणनीति कर सरकार और कंपनी के विरोध में खड़ा नजर आयेगा.  


Web Title : PENSIONERS ASSOCIATION HOLDS MEETING TO DISCUSS STEPSISTER TREATMENT OF GOVERNMENT AND POWER COMPANIES