निष्काम कर्मयोगी राष्ट्रसंत गाडगे महाराज को समाज के लोगों ने किया याद, 65 पुण्यतिथि पर देवीतालाब के पास स्थित प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, चलाया स्वच्छता अभियान

बालाघाट. निष्काम कर्मयोगी और दीन, दुखियों एवं उपेक्षितों की सेवा को ही कर्म मानने वाले एक सच्चे जनसेवक समाज सुधारक, गरीब, कमजोर, दुखी और निराश व्यक्तियों की सेवा सहायता के सदैव तत्पर रहने वाले संत गाडगे बाबा समाज में फैली हुई दुष्प्रवृत्तियों को दूर करने के लिए गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करते थे. जिनकी आज 65 वीं पुण्यतिथि सामाजिक बंधुओं द्वारा स्वच्छता अभियान के साथ मनाई गई.  

20 दिसंबर को उनकी 65 वीं पुण्यतिथि पर सामाजिक लोगों ने देवीतालाब के पास स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके बताये गये मार्गो पर चलने का संकल्प लिया. समाज के नगर अध्यक्ष नितेश कनौजिया और विजय कन्नौजिया ने बताया कि संत गाडगे महाराज की आज 65 वीं पुण्यतिथि मनाई गई. जहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया और उनके बताये गये मार्गो पर चलने का संकल्प लिया.

इस दौरान पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती वीणा कन्नौजिया, अधिवक्ता शंकर कन्नौजिया, प्रमोद कन्नौजिया, अजय कन्नौजिया, अंकित कन्नौजिया, भरत कन्नौजिया, गणेश कन्नौजिया, कुसुम कन्नौजिया, शशि कन्नौजिया सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे.


Web Title : PEOPLE REMEMBER NISHKAM KARMAYOGI RASHTRASANT GADGE MAHARAJ, GARLAND STATUE NEAR DEVI TALALAB ON 65TH DEATH ANNIVERSARY, LAUNCH CLEANLINESS DRIVE