आमानाला में पलटी पिकअप, चालक की दर्दनाक मौत

बालाघाट. जिले के रूपझर थाना अंतर्गत लौंगुर और चिखलाझोड़ी के बीच आमानाला पुल के नीचे मुर्गी लेकर आ रही पिकअप वाहन, अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें चालक की स्टेरिंग में दबने से दर्दनाक मौत हो गई.  घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पहुंचे रूपझर थाना एएसआई मन्नुलाल पंद्रे ने बताया कि 18 मई की सुबह, डायल 100 से लौंगुर और चिखलाझोड़ी के बीच आमानाला पुल के नीचे एक मुर्गी लेकर आ रहे पिकअप वाहन की पलट जाने की सूचना मिली थी. यहां आकर देखा तो वाहन अनियंत्रित होकर पुल के नीचे पलट गया है. जिसमें स्टेरिंग में दबने से चालक की मौत हो गई है.   

हालांकि अभी घटना की वजह साफ नही है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि संभवतः नींद के झोंके के कारण चालक से वाहन अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गया होगा. फिलहाल घटना में छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला अंतर्गत पथरिया निवासी 35 वर्षीय चालक शत्रुघन पिता छेंदीलाल मरकाम की मौत हो दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक अन्य सवार मुंगेली निवासी 38 वर्षीय भानुप्रताप पिता राजेन्द्र वर्मा के घायल होने की बात कही जा रही है. जिसका उपचार अस्पताल में जारी है.  पुल के नीचे मुर्गियों से भरा वाहन दिखाई देने पर राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 100 को दी. जिससे जानकारी रूपझर पुलिस को मिली.  थाना से थाना प्रभारी रुपझर नितिन पटले के निर्देशन में पुलिस वाहन तत्काल मौके पर पहुंचा और डायल 100 के वाहन चालक रोहित एवं आरक्षक सुनील भदौरिया की मदद से घायल को बाहर निकालकर उसे अस्पताल भिजवाया गया. मामले में मृतक का शव बरामद कर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया है.


Web Title : PICKUP OVERTURNS IN AMANALA, DRIVER DIES