पृथ्वी दिवस पर केन्द्रीय विद्यालय मलाजखंड में किया गया वृक्षारोपण

बालाघाट. केन्द्रीय विद्यालय मलान्जखंड परिसर में पृथ्वी दिवस के अवसर पर 22 अप्रैल को स्काउट और गाइड के बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण का कार्य किया. जिसमें विद्यालय के स्काउट मास्टर्स, गाइड कैप्टन और विद्यालय के स्काउट गाइड आन्दोलन से जुड़ें बच्चों ने संकल्प लिया कि पर्यावरण की रक्षा हेतु अपने जन्म दिन के अवसर पर एक पौधा लगाएँगे और उसकी उचित देखभाल भी करेंगे. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में सैकड़ो पौधे रोपे गये. विद्यालय के प्राचार्य श्री अमित दाहिया ने अपने उद्बोदन में बच्चों को प्रोत्साहित किया और पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि भविष्य की सुखद परिकल्पना के लिए पेड़ लगाना आवश्यक है तथा कागजों का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए, जिससे हम कई पेड़ो को कटने से बचा सकते है. बच्चों ने नाटक के माध्यम से यह सन्देश दिया कि हम तभी जीवन सही तरह से जी सकते है जब पृथ्वी स्वच्छ एवं हरी-भरी रहें.  


Web Title : PLANTATION CARRIED OUT IN KENDRIYA VIDYALAYA MALJKHAND ON EARTH DAY