प्रबुद्ध तथागत फांउंडेशन का मनाया गया स्थापना दिवस, सांस्कृति कार्यक्रमों के साथ ही बच्चों को किया गया प्रोत्साहित

बालाघाट. प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन बोरी, का स्थापना दिवस और वार्षिक उत्सव 12 नवंबर को मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार आईपीएस और कार्यक्रम अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश कुमार मेश्राम ने की. कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की अनूठी प्रस्तुति दी.

सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद अतिथि  आईजी संजय सिंह, बस ट्रेवल्स संचालक श्याम कौशल सहित अन्य अतिथियो और प्रबुद्ध तथागत फांउन्डेशन के सचिव महेंद्र मेश्राम तथा  उनकी टीम ने शिक्षण क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले संस्था के छात्र-छात्राओं को उपहार स्वरूप साईकिल, सिलाई मशीन, स्कूली बैग, यूनिफार्म आदि का वितरण किया. इसके अलावा शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी उपहार स्वरूप गिफ्ट भेंट कर सम्मानित किया गया. साथ ही कार्यक्रम में शामिल सैकडो गरीब जरूरतमंदो को कपडे, कंबल का वितरण किया गया. इस तरह कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले लगभग 50 छात्र-छात्राओ को साईकिल, 470 बच्चों को स्कूली बैग, सीनियर छात्राओं को सिलाई मशीन और पडोसी गांवो से पहुंचे गरीब परिवार के वृद्धजनो सहित लगभग 400 लोगों को गर्म कंबलो का वितरण किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने संस्था द्वारा किये जा रहे प्रयासों की प्रसंशा की. डॉ. दिनेश मेश्राम ने बताया कि उनके छोटे भाई आईएएस मुकेश मेश्राम की प्रेरणा से यह संस्था विगत 13 वर्षो से समाज सेवा के साथ साथ गरीबों की जरूरतों की पूर्ति करते आ रही है. जिले के दूरस्थ बैगा बाहुल्य क्षेत्रों में निरंतर पहुंचकर उनकी सेवा और जरूरत की सामग्रियो का वितरण करते आ रही है. इस दौरान फाउंडेशन के सचिव महेंद्र मेश्राम, सहयोगी रफी अंसारी, मकरंद अंधारे, राजेंद्र शुक्ल सहज, श्याम कौशल, ज्योति मेश्राम, वर्षा मेश्राम, कमलेश मेश्राम, स्कूल स्टॉफ, छात्र-छात्रायें सहित पत्रकार साथी और ग्रामीण उपस्थित थे.  


Web Title : PRABUDDHA TATHAGATA FOUNDATION CELEBRATES FOUNDATION DAY, ENCOURAGES CHILDREN ALONG WITH CULTURAL PROGRAMS