जर्जर स्कूलों के निर्माण की प्राथमिकताएं तय होगी-शिक्षा मंत्री सिंह, सड़कों के कार्य नवंबर से होंगे प्रारंभ

बालाघाट. प्रदेश के परिवहन, शिक्षा और जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि सुशासन सर्वोच्य प्राथमिकता है. ऐसे विभाग जिनका लक्ष्य बाकी है, वे पारदर्शिता के साथ विभागीय योजनाओं का लक्ष्य पूरा करें. उन्होंने जिले में जर्जर स्कूलों की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा  कि चाहे शिक्षा विभाग के स्कूल हो या जनजाति कार्य विभाग के या सर्व शिक्षा अभियान के तीनों विभाग अपनी स्कूलों की प्राथमिकताएं तय करते हुए सूची जल्द भेजें. मरम्मत के कार्य हो या निर्माण कर कार्य सभी की सूची भेजें. सिलसिलेवार स्कूलों का निर्माण होगा. साथ ही उन्होंने अतिशेष शिक्षकों के मामले में शिक्षा अधिकारी एके उपाध्याय को निर्देश दिए है कि अतिशेष शिक्षकों, स्कूलों और विषयो के सम्बंध में जानकारी भेजें. इस मामलें में भोपाल स्तर से निर्णय लिया जाएगा. प्रभारी मंत्री सिंह बालाघाट में एकदिवसीय प्रवास पर जिला अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिए. उन्होंने परिवहन विभाग, स्वास्थ्य, खाद्य, एमपीईबी के विभागीय कार्यो की समीक्षा भी की. बैठक में विधायक अनुभा मुंजारे, राजकुमार कर्राहे, गौरव पारधी, संजय उइके, मधु भगत, विक्की पटेल, पूर्व मंत्री रामकिशोर नानो कावरे, नपा अध्यक्ष भारती ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे, कलेक्टर मृणाल मीणा, एसपी नगेन्द्र सिंह, जिपं सीईओ अभिषेक सराफ, डीएफओ अथर्व गुप्ता, एडीएम श्री जीएस धुर्वे और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

प्रभारी मंत्री सिंह ने कान्हा नेशनल पार्क के संबंध में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सुविधाओ के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि शासन द्वारा अभी मरीजों के लिए एअर लिफ्टिंग की योजना बनाई है. इसलिए यहां हवाई पट्टी कई कारणों से भी महत्वपूर्ण है. कलेक्टर मृणाल मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि बिरवा हवाई पट्टी का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है.  प्रभारी मंत्री सिंह ने सड़कों के बारे में पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री से जानकारी लेकर निर्देश दिए कि विभाग का पूरा अमला सक्रिय रहे. नवंबर से सड़कों के निर्माण के साथ ही मरम्मत का कार्य प्रारंभ होगा. इसलिए विभाग अक्टूबर माह में पूरा होमवर्क कर लें. शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में यह कार्य भी है.


Web Title : PRIORITIES FOR CONSTRUCTION OF DILAPIDATED SCHOOLS WILL BE DECIDED: EDUCATION MINISTER SINGH, ROAD WORK TO START FROM NOVEMBER