पूज्य सर्व ब्राम्हण महिला मंडल ने मनाई बसंत पंचमी

बालाघाट. पूज्य सर्व ब्राम्हण महिला मंडल द्वारा बसन्त पंचमी पर्व नये श्री राम मंदिर मंे मनाया गया. महिला मंडल की सचिव आरती मिश्रा ने बताया कि हिंदू धर्म में पौराणिक मान्‍यता के अनुसार विद्या और संगीत की देवी मां सरस्वती का जन्मोत्सव आज के दिन हुआ था, इसलिये इस दिन को ज्ञान की देवी मां सरस्‍वती के जन्मोत्सव के रूप में सदियों से मनाया जाता आ रहा है. वसंत ऋतू, शीत ऋतू के अंत का सूचक है. बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा की जाती है. सभी लोग सुबह नहा धोकर माता सरस्वती को गुलाल अर्पित करते है. माता सरस्वती को आज के दिन पीले फूल पूजा में अर्पित किये जाते है. उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए  विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर मातारानी से सभी के कल्याण और सुख समृद्धि की कामना की गई तथा प्रसादी का वितरण किया गया.

इस आयोजन में महिला मंडल की अध्यक्ष निर्मला त्रिपाठी, सचिव आरती मिश्रा, कोषाध्यक्ष मनीषा शुक्ला, राधा शर्मा, ज्योति मिश्रा, रीना शर्मा, सुनीता मिश्रा, बिन्दु शुक्ला, अंजु शुक्ला, संगीता दुबे, धारिणी तिवारी, पिंकी पांडे, शोभा बाजपेयी, अनुराधा शर्मा, माला ओझा एंव महिला मंडल की बहनों सहित सामाजिक बहनो की मौजूदगी में बसंत पंचमी का महापर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया.


Web Title : PUJYA SARVA BRAHMIN MAHILA MANDAL CELEBRATES BASANT PANCHAMI