पुलिस लाईन में निकला अजगर, वनविभाग ने पकड़ा

बालाघाट. 21 सितंबर की देरशाम पुलिस लाईन में एक 7 फिट के अजगर दिखाई देने से सनसनी मच गई. वन्यजीव अजगर को देखकर आसपास के रहवासियों में हड़कंप मच गया. जिन्होंने इसकी सूचना तत्काल वनविभाग को दी. जहां से पहुंची वनविभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़ा और उसे जंगल में छोड़ दिया.  

मिली जानकारी अनुसार एलआईबी में पदस्थ कर्मी के कमरे के साथ 7 फिट के अजगर सांप को देखा गया. जिसके बाद लोगों में सांप को लेकर डर दिखाई देने लगा. जिसकी सूचना बालाघाट परिक्षेत्र अधिकारी को दी गई. जिसके बाद वनविभाग की ओर से विष्णु मरकाम, फारुख खान और छन्नूलाल पारधी पुलिस लाईन पहुंचे, जहां सुरक्षात्मक तरीके से वनकर्मियो द्वारा सांप को पकड़कर उसे डब्बे में बंद किया गया. जिसके बाद वहा निवासरत रहवासियों ने राहत की सास ली. गौरतलब हो कि पुलिस लाईन का कुछ हिस्सा आसपास खाली क्षेत्रो से लगा है, जहां से सर्प प्रकृति के सांपों का आना लगा रहता है, लेकिन आज लंबे चौड़े अजगर के दिखाई देने से लोगों में सनसनी मच गई.


Web Title : PYTHON FOUND IN POLICE LINE, CAUGHT BY FOREST DEPARTMENT