एकीकृत शा.उच्च.मा.विद्यालय जाम के संकुल प्रभारी प्राचार्य बने आर.सी.बिसेन, पदभार किया ग्रहण

लालबर्रा. जिले के लालबर्रा अंतर्गत ग्राम जाम स्थित एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं संकुल केंद्र जाम(ला. ) में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हाल के दिनों में हुई उच्च पद प्रभार प्रक्रिया के तहत नवीन शासकीय माध्यमिक शाला धारावासी नेवरगांव(ला. )में पदस्थ रहे गणित विषय के उच्च श्रेणी शिक्षक रामचंद्र बिसेन को बीते 6 अगस्त को लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार मय उच्च पद प्रभार, व्याख्याता (विषय-गणित)के साथ एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाम(ला. )स्थानांरित  किया गया है.  ज्ञात हो कि श्री बिसेन ने जारी आदेश के बाद माध्यमिक शिक्षक, प्रभारी प्राचार्य लवकुश रंगारे से विधिवत आगामी आदेश तक अकादमिक एवं प्रशासकीय कार्यो के दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रभारी प्राचार्य का पदभार ग्रहण कर लिया.  

श्री बिसेन ने चर्चा में बताया कि उ उनकी पहली पदस्थापना 29 नवंबर 1986 को स्कूल शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक के पद के साथ तत्कालीन जनपद प्राथमिक शाला टेंगनी खुर्द(अब शासकीय प्राथमिक शाला) में हुई थी. तदुपरांत मार्च 1991 में शासकीय माध्यमिक शाला जाम के उन्नयन होने पर शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाम(हाई स्कूल) एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाम में शैक्षणिक व्यवस्था के तहत 15 फरवरी 1995 तक शासकीय हाई स्कूल जाम में अपनी सेवाएं दी. जिसके बाद 16 फरवरी से 30 अगस्त 2001 तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरगांव(ला. ) में अपनी सेवाए दी. 31 अगस्त 2001 को स्थान्तरण होने पर नवीन शासकीय माध्यमिक शाला धारावासी में अपनी सेवा देने के दौरान 8 नवंबर 2012 को उच्च श्रेणी शिक्षक(विषय-गणित) पद पर उनकी पदोन्नति हुई और गत 9 अगस्त तक अपनी सेवाएं दी. श्री बिसेन ने चर्चा में बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा व्याख्याता(उच्च पद प्रभार)पद के दायित्व के साथ ही संकुल केंद्र और एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाम(ला. )के अकादमिक, प्रशासकीय कार्य और शालेय प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेदारी सौंपी है. जिसके लिए उन्होंने विभागीय उच्चाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वह छात्रहित में सहयोगी शिक्षको एवं गैर शैक्षणिक साथियों के साथ पालकों को विश्वास में लेकर पदीय दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे. श्री बिसेन के व्याख्याता(उच्च पद प्रभार)एवं संकुल केंद्र व एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाम(ला. )के प्रभारी प्राचार्य बनाये जाने पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सेवानिवृत्त प्राचार्य आर. एल. भलावी,सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक डी. पी. हलकरे, सेवानिवृत्त उच्च श्रेणी शिक्षक के. डी. बिसेन, जे. एल. दशरिये, श्रीमती हुलकन बिसेन, प्रहलाद मेश्राम, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यपक एफ. एल. मेश्राम,जे. एस. मसराम, एस. आर. भलावी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरगांव(ला. ) प्राचार्य आर. एस. मर्सकोले, शासकीय माध्यमिक शाला नेवरगांव(ला. )प्रधानाध्यापक श्रीमती निर्मला मसराम, उच्च माध्यमिक शिक्षक आर. के. कटरे, उच्च श्रेणी शिक्षक डी. के खैरवार, ग्राम पंचायत नेवरगांव(ला. ) पूर्व उपसरपंच कपूरचंद बिसेन सहित अन्य क्षेत्रीय प्रबुद्धजनों एवं सामाजिक बंधुओं ने हर्ष व्यक्त किया है.


Web Title : R.C. BISEN TAKES CHARGE AS PRINCIPAL IN CHARGE OF INTEGRATED SCHOOL JAM