छापामार कार्यवाही : सकरी में रूपचंद पटले के घर से सागौन प्रजाति की 28 नग चिरान, एक लट्ठा और आरा जब्त

बालाघाट. जिले में अवैध रूप से बेशकीमती प्रजाति की लकड़ी का उपयोग कर व्यवसाय करने वाले लोगों के खिलाफ वनअमले ने धरपकड़ अभियान छेड़ दिया है. इसी कड़ी में मुख्य वन संरक्षक नरेंद्र कुमार सनोडिया के निर्देशानुसार तथा उतर सामान्य वनमंडल वनमंडलाधिकारी अभिनव पल्लव एवं उपवनमंडलाधिकारी प्रशांत कुमार साकरे के आदेशानुसार प्रभारी उड़नदस्ता वनक्षेत्रपाल धर्मेंद्र बिसेन के मार्गदर्शन में वनपाल शिशुपाल गणवीर वनपाल, नरेंद्र कुमार शेंडे, विजयभान नागेश्वर, तिलक सिंह राहंगडाले, सौरभ यादव, वनरक्षक दिलीप पालेवार, अंकित ठाकरे एवं शंभू यादव सहित उत्तर लामता वन परिक्षेत्र एवं वन विकास निगम के स्थानीय वन अमला द्वारा आज 9 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर गुडरू के ग्राम सकरी में सर्च वारंट के तहत सकरी निवासी रूपचंद पिता योगीप्रसाद पटले के घर में तलाशी ली गई. इस तलाशी के दौरान उसके घर में सागौन प्रजाति के कुल 28 नग चिरान, 01 नग लट्ठा एवं 01 आरा की जप्ती की गई. वनवृत्त उड़नदस्ता दल द्वारा तलाशी के दौरान प्राप्त वनोपज की जप्ती की कार्यवाही कर वन विकास निगम के कर्मचारी को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं मामले में पीओआर क्रमांक 231/18 के तहत विधिवत कार्यवाही की गई.


Web Title : RAID OPERATION: 28 PIECES OF TEAK SPECIES CHIRAN, A LOG AND SAW SEIZED FROM RUPCHAND PATLES HOUSE IN SAKRI