हनुमान चौक स्थित दुर्गा मंदिर का स्थापना दिवस आज

बालाघाट. आज 21 सितम्बर को स्थानीय हनुमान चौक स्थित दुर्गा मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया है. गौरतलब हो कि प्रतिवर्ष सदस्यों द्वारा युवा दुर्गा उत्सव समिति के नाम पर चैत्र नवरात्रा में मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की जाती थी. सदस्यों द्वारा लगभग 38 वर्षों तक दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की गई तथा समिति के सदस्यों द्वारा एक मत होकर यह निर्णय लिया गया कि हनुमान चौक में दुर्गा मंदिर की स्थापना की जाये. जिसको लेकर सभी सदस्य एक राय हो गये और वहां पर दुर्गा मंदिर बनाने का निर्णय ले लिया. सन 1998 में मंदिर बनकर तैयार हो गया. निर्माण में सभी सदस्यों द्वारा धन तो सहयोग किया ही साथ ही श्रमदान भी किया गया. 21 सितंबर 1998 को महादुर्गा की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा की गई. जिसके 21 तारीख को 20 वर्ष पूर्ण होने के साथ 21वें वर्ष में प्रवेश होगा. स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर में अनेक कार्यक्रम रखे गये है. जो दिन भर चलेगे माता रानी भव्य श्रृगार महा आरती एंव महाप्रसाद का विवरण किया जायेगा. इस अवसर पर मंदिर के अध्यक्ष समाजसेवी देवेन्द्र सिंह चंदेल एंव सचिव नितिन मिश्रा, कोषाध्यक्ष भानू अग्रवाल ने सभी सदस्यो एंव नागरिको से मंदिर में उपस्थित रहने की अपील की है.

Web Title : RAISING DAY OF DURGA TEMPLE AT HANUMAN CHOWK TODAY