रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन और युवा संगठनो ने दूरस्थ ग्रामीण अंचल में ग्रामीणों के साथ मनाई दीपावली, आज भी विकास से अछूता है गांगुलपारा गांव

बालाघाट. दीपावली, खुशियों का त्यौहार है, लेकिन जिले में कई ऐसे ग्राम भी है, जो विकास से अछूते है, इसी में शामिल है, जिले से लगभग 15 किलोमीटर दूर, गांगुलपारा गांव, यह गांव आज भी विकास से अछूता है, जिले के प्रसिद्ध गांगुलपारा डेम को अपने गांव में समाहित किए, इस गांव में पहुंचने तक की रास्ता पक्की नहीं है, आज भी इस गांव में चौपहिया वाहन नही जा सकता. इस गांव के उबड़-खाबड़ रास्ते में केवल मोटर सायकिल, सायकिल या फिर पैदल ही जाया जा सकता है. जहां बुधवार को दोपहर तीन बजे जिले से महिलाओं और पुरूषों का एक दल पहुंचा और ग्रामीण बच्चे एवं परिवारों के साथ दीपावली का पर्व मनाया.  इसके साथ ही यहां रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन और युवा संगठनो के लोगो ने बच्चों और बड़ो को कपड़े, स्वेटर, टोपा, चप्पल, फल, नमकीन, बिस्कुट एवं मिठाइयां और पटाखे दिए गए एवं उनके साथ में सभी युवा और महिलाओं ने दीपावली की खुशी मनाई.

रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन अध्यक्ष जयश्री सोनवाने ने कहा कि शहर मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित गांगुलपारा गांव, आज भी विकास से अछूता है, जो दुःखद है, उन्होंने बताया कि ग्रामीणो में दीपावली का कोई उत्साह नहीं था लेकिन जब हमारी टीम पहुंची तो उन्होंने मिलकर दीपावली का पर्व मनाया. उन्होंने कहा कि रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन स्वेच्छा, निस्वार्थ और नर सेवा ही नारायण सेवा है के भाव के साथ इंसानियत के नाते बुनियादी जरूरतों से वंचित, विकास की मुख्यधारा से दूर वनांचल क्षेत्र में निवासरत आदिवासी परिवारों के बीच, पहुंचा था. जहां उनके साथ हमने दीपावली का पर्व मनाया और उनकी समस्याओं को समझा.    

इस दौरान रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन अध्यक्ष जयश्री सोनवाने, उपाध्यक्ष रूपाली राव,. सहसचिव शालु गांधी, संरक्षक प्रकाश सोनवाने, रक्तदान महादान समिति सदस्य  तिलक कुमार नगपुरे, राजेश मस्करे, अरुण नगपुरे, धनेंद्र मोहारे, धर्मेंद्र कुंभारे, युवा संगठन भरवेली सदस्य राकेश, ईश्वरी, शुभम, राहुल गजभिए, सुभाष चौरे, युवा जनहित सेना धनसुआ के सदस्य अजीत कुमार, अशोक सोलेकर, प्रकाश, निलेश, सागर, युवा रक्तदान समर्पण समिति और युवा संगठन कोहकाडीबर से गौतम, जितेन नगपुरे, शैलेश नगपुरे, बृजेश लिल्हारे का सराहनीय सहयोग रहा.


Web Title : RAKSHAKA SHAURYA SHAKTI FOUNDATION AND YOUTH ORGANIZATIONS CELEBRATED DEEPAWALI WITH VILLAGERS IN REMOTE RURAL AREAS, GANGULPARA VILLAGE IS STILL UNTOUCHED BY DEVELOPMENT