राणा हनुमानसिंह ट्रस्ट ने मुंडीवाड़ा में आयोजित करवाया तान्हा पोला,बच्चों एवं वार्डवासियों ने की पशुधन की पूजा अर्चना

कटंगी. कटंगी शहर के मुंडीवाड़ा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राणा हनुमानसिंह ट्रस्ट के तत्वाधान में तान्हा पोले का आयोजन किया गया. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए पोले का उत्सव बेहद सीमित तरीके से आयोजित किया गया. गौरतलब हो कि नन्हें-मुन्ने बच्चों को खेती एवं पशुधन का महत्व बताने के मकसद से हर साल यह पर्व आयोजित किया जाता है. ट्रस्टी विजयसिंह सरस्वार के निवास पर मनीष चौकसे, सुरजीतसिंह ठाकुर, राजकुमार बड़घरे एवं वरिष्ठ नागरिकों ने राणा हनुमानसिंह के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर पोले का शुभारंभ किया.

इस मौके पर नन्हे बच्चों ने अपने कल्पना के आधार पर लकड़ी तथा मिट्टी से बने नंदी बैलों को खुबसूरती से सजाया. इस पोले में सबसे अच्छी सजावट वाले नंदी को विजेता घोषित कर ट्रस्ट ने पुरूस्कार प्रदान किया. इस पर्व को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला. शाम ढलते ही सारे बच्चे सरस्वार निवास में एकत्रित होकर परंपरानुसार पशुधन की पूजा अर्चना की गई. इसके उपरांत बच्चे लकड़ी और मिट्टी के बैलों को लेकर घर-घर पहुंचे. लोगों ने बच्चों के बैलों का पूजन कर रुपए और चाकलेट दी. लकड़ी के बैल लेकर घुमने वाले बच्चे घरों में पहुंचकर नंदी पूजन के लिए आवाज लगाते रहे.


Web Title : RANA HANUMAN SINGH TRUST CONDUCTS TANHA POLA, CHILDREN AND WARDERS OFFER PRAYERS TO LIVESTOCK AT MUNDIWADA