राष्ट्रसंत श्री प्रवीण ऋषि महाराज का बैहर में मंगलप्रवेश, शनिवार सुबह उकवा से विहार कर पहुुंचे बैहर

बैहर. राष्ट्रसंत प्रवीण ऋषि जी महाराज का शनिवार को बैहर में मंगलप्रवेश हुआ. मुनिश्री के बैहर मंगलप्रवेश पर सकल समाज ने भव्य आगुवानी की. उकवा से शनिवार को विहार करते हुए मुनिश्री बैहर पहुंचे. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रसंत प्रवीण ऋषि महाराज का बालाघाट में 19 दिनों से प्रवास रहा. इस दौरान उन्होने महावीर गाथा प्रवचन के जरिए लोगों को जीवन जीने की कला बताई. मुनि श्री 5 अपै्रल को बालाघाट से विहार करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के कवर्धा के लिए रवाना हुए. शनिवार को उकवा से विहार करते हुए गोहारा पहुंचे, इस दौरान सर्वसमाज के श्रद्धालुजनो ने महाराजश्री का दर्शन वंदन का पुण्य लाभ अर्जित किया. शनिवार को करीब 26 किमी की पदयात्रा कर बैहर में मंगलप्रवेश हुआ. रविवार को प्रवचन बाद बैहर से विहार करेगे. इस पावन अवसर धरमचंद छाजेड़, विक्रम जैन, पासरमल लूनावत, दिनेन्द्र जैन समेत बड़ी संख्या में सकल जैन के लोगों की मौजूदगी देखने को मिली. मुनिश्री बैहर में भक्त धरमचंद छाजेड़ के निवास स्थान में रात्रि विश्राम करेगें तथा रविवार को जैन भवन में सुबह 9. 30 बजे से प्रवनमाला में अपने प्रवचन दंेगे.


Web Title : RASHTRASANT SHRI PRAVEEN RISHI MAHARAJ ARRIVES IN BAIHAR ON SATURDAY MORNING