राष्ट्र रक्षासूत्र बंधन समिति ने सीआरपीएफ जवानों की कलाईयो में बांधी राखी

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 15 अगस्त को रक्षा बंधन के पावन में सैनिक जवानों की सूनी कलाई को रेशमी डोर से सजाने के उद्देश्य से राष्ट्र रक्षा सूत्र बंधन समिति की बहने सुश्री जयश्री राय उर्फ साध्वी शिरोमणि के मार्गदर्शन एवं जिलाध्यक्ष सुश्री सुषमा नाविक के नेतृत्व में अपरांह 3. 30 बजे 123 वीं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल भरवेली पहुचीं. जहां कमांडेट कमलेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी राहुल धरमवीर सेठ, उपकमांडेट अरविंद कुमार वाथरे, एम. जी. डोमनिक सहित सी. आर. पी. एफ. के सभी जवानों को समिति की बहने समिति उपाध्यक्ष लक्ष्मी मर्सकोले, कोषाध्यक्ष अर्चना माहुरकर, श्रीमती सुरेखा नाविक, श्रीमती शुभ्रा श्रीवास्तव, श्रीमती क्षमा बंसोड़, श्रीमती दुर्गावती त्रिपाठी, श्रीमती मनोरमा बोरीकर, श्रीमती अनिता बंसोड, श्रीमती गीता चावड़ा, सुश्री श्रद्धा फाये, श्रेया माहुरकर, रश्मि दुबे, रोशनी दुबे, स्मिता भरने, प्रतिमा डोमड़े के साथ ही छोटी नन्ही बहन विधि नाविक ने रक्षा सूत्र बांध उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन कामना की. समिति की अध्यक्ष सुषमा नाविक ने कहा कि समिति की बहने प्रतिवर्ष सैनिक भाईयों की दीर्धायु की कामना लेकर उन्हें राखी बांधती है, हमारे सैनिक भाई हमारी सुरक्षा की खातिर अपनी बहनों औरी परिवार के बीच नही जा पाते, उन्हें बहनों की कमी ना खले, इसलिए समिति की बहने आज यहां पहुंची है. इस दौरान मंजय भंसाली, पोमेश बोरीकर, सचिन नाविक, सुमिताभ नाविक, शुभम बंसोड, शिवम बंसोड, मास्टर विप्लव नाविक, विजय बोरीकर और अनुराग जैन मौजूद थे.


Web Title : RASHTRIYA RAKSHA SUTRA BANDHAN SAMITI STRAPPED RAKHI TO CRPF JAWANS IN KALAIYO