जिला टोली और 7 नगर की टोलियों का पुर्नगठन,विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक में कार्यक्रम एवं संगठन विस्तार को लेकर की गई चर्चा

बालाघाट. प्रांत के विषयों और सभी प्रखंडों के दायित्व परिवर्तन एवं विस्तार की योजना को लेकर गत दिवस बैठक विहिप की बैठक जिला कार्यालय में आहूत की गई थी. जिसमें जिला एवं प्रखंडो में परिवर्तन एवं विस्तार के दृष्टिकोण से कई नये युवा चेहरों को स्थान दिया गया. संगठन ढांचा मजबूत हो और हिंदू शक्ति को संगठित करने के लिए संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता निरंतर प्रयासरत रहे इस योजना के तहत संगठन की जिलास्तरीय बैठक में प्रमुख रूप से 

संगठन मंत्री अवधेश प्रताप सिंह, विभाग मंत्री मयाराम सनोडिया, जिला अध्यक्ष संजीव भाउ अग्रवाल, उपाध्यक्ष बाबा खेमेद्र पारधी, गौरक्षा विभाग प्रमुख संजय ऐड़े, दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका मुस्कान चौरसिया, कोषाध्यक्ष हरिशंकर, जिला मंत्री पंकज बिसेन, जिला सहमंत्री दुर्गेश शर्मा, जिला गौ-संवर्धन बोर्ड जिलाध्यक्ष तोमेश दमाहे, मातृशक्ति संयोजिका नलिनी शुक्ला, सह संयोजक राधिका सोनी, जिला संयोजक सुरेंद्र नगपुरे, सहसंयोजक रोहित मरठे, मुन्ना कुरील, सेवा प्रमुख प्रकाश राहंगडाले, मठ मंदिर प्रमुख रामेश्वर राणा, सत्संग प्रमुख बसंत बघेल, विशेष संपर्क प्रमुख दीपक ठाकरे, जिला धर्माचार प्रमुख सुनील भगत, जिला धर्म प्रसार प्रमुख सुनील बर्मन, जिला बजरंग दल टोली एवं जिला एवं प्रखंड पदाधिकारी उपस्थित थे.

जिला मंत्री पंकज बिसेन ने बताया कि जिलास्तरीय बैठक में प्रांत से आये विषयों एवं सभी प्रखंडों के दायित्व परिवर्तन एवं विस्तार योजना को लेकर बैठक आहूत की गई थी. जिसमंे संगठनल के साल भर के कार्यक्रमों एवं कार्य की योजनाओं को अंतिम पंक्ति के ग्राम स्तर के प्रत्येक हिंदू परिवार तक पहुंचाने, हिंदुओं के तीज त्यौहार एवं पारंपरिक परंपरायें हिंदू मान बिंदुओं की रक्षा, गौपालको को जैविक खेती के महत्व एवं उससे स्वरोजगार स्थापित करने, हिंदू समाज को सशक्त एवं समृद्ध करने सेवा के कार्यों को ग्राम स्तर तक पहुंचाने एवं नारी शक्ति का सशक्तिकरण जैसे अनेक बिंदुओं पर योजनायें तय की गई. बैठक में बजरंग दल की जिला टोली एवं जिले के किरनापुर, समनापुर, लालबर्रा कटंगी, तिरोड़ी, वारासिवनी एवं बालाघाट नगर की टोलियां का पुनर्गठन कर सभी प्रखंडों के दायित्व की घोषणायें की गई.   

Web Title : REORGANIZATION OF DISTRICT TEAMS AND 7 CITY TEAMS, PROGRAMME AND ORGANIZATION EXPANSION DISCUSSED IN THE DISTRICT MEETING OF VISHWA HINDU PARISHAD