रिया छाबड़ा बनी मिस बालाघाट 2021, मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने का है सपना-रिया

बालाघाट. नगर के वार्ड नंबर-21 पींचा गली निवासी लोकेश छाबड़ा की पुत्री रिया छाबड़ा को बालाघाट के शुभारंभ लॉन में आयोजित किये गये मिस्टर एडं मिस बालाघाट प्रतियोगिता 2021 में मिस बालाघाट के अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

प्रतियोगिता में जिले भर से कुल 60 गर्ल्स प्रतिभागियों ने आपना ऑडिशन सुजान धर्मशाला में दिया था. जिसमें 20 लोगों का चयन किया गया था. 28 फरवरी को नगर के शुभारंभ लॉन में आयोजित फायनल राउंड में इस कार्यक्रम में रिया ने अपने टेंलेंट के दम पर मिस बालाघाट 2021 का खिताब हासिल करने में सफलता प्राप्त की है. मीडिया से चर्चा करते हुये मिस बालाघाट रिया छाबड़ा ने बताया कि उसे बचपन से ही मॉडलिंग, फैशन और डांसिंग में रूचि है, किंतु मुझे इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी नही थी. उनके पिता लोकेश छाबड़ा ने मिस्टर एण्ड मिस बालाघाट की प्रतियोगिता का कार्यक्रम होने की जानकारी दी. जिनके कहने पर मैं पहली बार सुजान धर्मशाला में ऑडिशन देने के लिए गई, उसके बाद 22 फरवरी को फायनल ऑडिशन और टेंलेंट राउंड लिया गया. जिसमें ऑडिशन लेने आये सर और मैडम ने उसके टेंलेट की तारीफ की और 28 फरवरी को शुभारंभ लॉन में फाइनल राउंड में चयनित सभी प्रतियोगियों के ड्रेस, इंट्रोडक्शन एवं टेंलेंट राउंड लिया गया. जिसमें मुंबई से आये हुए एमटीवी रियाल्टी शो रोडिश के प्रसिद्ध जज रणविजय सिंघा एवं मिस महाराष्ट्र शीतल खंडेलवाल द्वारा फायनल राउंड में मुझे मिस बालाघाट 2021 के लिए चयनित किया गया. रिया ने आगे पत्रकारों से चर्चा में बताया कि अगर उसे इसी क्षेत्र में इसी प्रकार का प्रोत्साहन और सफलता प्राप्त होती रहेगी तो वह मिस मध्यप्रदेश से लेकर मिस इंडिया तक की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपना और अपने परिवार एवं अपने शहर बालाघाट का नाम रोशन करना चाहेगी. रिया छाबड़ा के मिस बालाघाट बनने पर उनके पिता लोकेश छाबड़ा, माता श्रीमती रितू छाबड़ा एवं भाई परिवार एवं सामाजिक बंधुओं ने उन्हें बधाई दी है. इसके अलावा कैंट एवं आल इंडिया मोबाईल रिटेलर एसोसिएशन संगठन के अध्यक्ष नितिन जैन एवं संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा भी उन्हें बधाई देकर रिया के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है. प्रतियोगिता में रणविजय सिंघा जो की एमटीवी के प्रसिद्ध शो रोडिश के जज रहे है. उनके द्वारा मुझे मिस बालाघाट का खिताब दिया गया. इस प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में नगर भाजपा अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर, श्रीमती भारती ठाकुर, भाजपा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेडे़ सहित आयोजन समिति के पदाधिकारियों के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक सहित सैकड़ों दर्शकगण मौजूद थे.


Web Title : RHEA CHHABRA BANI MISS BALAGHAT 2021, MISS INDIA PAGEANT TO TAKE PART IN SAPNA RHEA