ट्रको से एक पखवाड़े से चोरी हो रही थी चांवल की बोरियां, राईस मिलर्स ने की थी पुलिस को शिकायत, कार के साथ दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ कर रही पुलिस, विधायक प्रतिनिधि ने कहा निष्पक्ष हो जांच

बालाघाट. एक पखवाड़े से गर्रा स्थित सेंट्रल वेयर हाउस के सामने चांवल से भरे खड़े ट्रको से चांवल की बोरियो के चोरी होने की घटना ने ना केवल राईस मिलर्स बल्कि वाहन चालकों को भी परेशान कर रखा था. विगत दिनों विधायक प्रतिनिधि अंकित अग्रवाल के साथ राईस मिलर्स ने पुलिस अधीक्षक को मामले की शिकायत की थी.  जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए कार के साथ दो लोगांे को पकड़ा है. खास बात यह है कि, पुलिस ने जिस, वाहन को बरामद किया है. उस वाहन के अंदर मध्यप्रदेश शासन लिखी एक नेमप्लेट भी बरामद की है. जिससे सवाल खड़ा हो रहा है कि स्वयं को बचाने या फिर लोगों को चमकाने में संदिग्ध, इसका उपयोग कर रहे थे या फिर यह वाहन किसी विभाग का तो नहीं है?

दरअसल, शासन के आदेशानुसार, मिलर्स, एफसीआई के सेंट्रल वेयर हाउस में चावल जमा कर रहे है. राईस मिलर्स के ट्रको की संख्या अधिक होने के कारण प्रतिदिन ट्रक वेयर हाउस में खाली नहीं हो पाते है, जिससे वाहन लाईन से सड़क पर रहते है. जिसका फायदा उठाकर पिछले एक पखवाड़े से ट्रको से निरंतर चावल की बोरियों की चोरी हो रही थी. जिसको लेकर, राईस मिलर्स ने पुलिस में शिकायत की थी.  

चावल चोरी मामले में पुलिस के दो संदिग्धों को पकड़े जाने की जानकारी के बाद, राईस मिलर्स, शनिवार को कोतवाली पहुंचे. जहां इस मामले में विधायक प्रतिनिधि अंकित अग्रवाल ने बताया कि राईस मिलर्स के ट्रको से रात के समय चोरी करते थे. इस मामले में हमें जानकारी मिली है कि चांवल चोरो को पकड़ा है. हमें पता चला है कि दो लोगों को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि लगभग 100 राईस मिलर्स है, जो एफसीआई में जमा चावल करवा रहे है. बीते एक पखवाड़े में लगभग चोरो ने ट्रको से 5 सौ से 6 सौ बोरी चावल चुराया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 12 से 13 लाख रूपए होती है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस चोरो के साथ ही उनसे चोरी का चावल खरीदने वाले को भी बेनकाब करें.  हालांकि कोतवाली पुलिस ने अभी इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहा है, कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, पकड़े गए संदिग्धो से पूछताछ के बाद ही इस मामले में जानकारी दी जाएगी.  


Web Title : RICE SACK WERE BEING STOLEN FROM TRUCKS FOR A FORTNIGHT, RICE MILLER HAD COMPLAINED TO THE POLICE, TWO PEOPLE WERE CAUGHT BY THE POLICE WITH THE CAR