रोटरी क्ल्ब ऑफ वैनगंगा ने किया शास. माध्य. शाला जयहिंद टॉकीज में ध्वजारोहण, प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित, काली पुतली चौक पर आम लोगोे को फ्लेग टेगिंग

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के अध्यक्ष रोटे. सीए बलजीतसिंघ छाबड़ा एवं सचिव रोटे. नितिन चोपड़ा सहित रोटेरियन साथियों और शालेय परिवार की मौजूदगी में शासकीय माध्यमिक शाला जयहिंद टॉकीज में प्रातः 7. 30 बजे ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी गई. तदुपरांत शाला के विद्यार्थियों एवं शिक्षिकाओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई रैली में क्लब के रोटेरियन साथी भी शामिल रहे. स्कूल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पहुंचे रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के सभी रोटेरियन साथियों का पुष्पगुच्छ देकर शाला परिवार ने अभिनंदन किया.  

इस वर्ष पहली बार स्वतंत्रता दिवस पर रक्षाबंधन पर्व का संयोग बनने पर क्लब के रोटेरियन साथियों ने शाला परिवार की शिक्षिकाओं से रक्षासूत्र बंधवाकर उनकी और स्कूल की रक्षा का वचन दिया.  

यहां स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के पूर्व अध्यक्ष रोटे. कमलजीतसिंघ छाबड़ा ने शालेय परिवार को भरोसा दिलाया कि क्लब स्कूल के जीर्णोद्धार को लेकर कार्ययोजना बनाकर काम करने वाला है. जिसमें आगामी शिक्षक दिवस पर स्कूल भवन के जीर्णाेद्धार का कार्य प्रारंभ करने की योजना क्लब द्वारा तैयार की जा रही है. शालेय परिवार से प्रधानपाठिका श्रीमती मंजु रंगारे ने क्लब द्वारा शालेय परिवार के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने, स्कूली बच्चों को सम्मानित कर स्कूल के जीर्णाेद्धार को लेकर दिलाये गये भरोसे के प्रति कृतज्ञता पूर्वक आभार व्यक्त किया.

स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित, शालेय सामग्री का वितरण 

रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा द्वारा स्कूल के पहली से आठवीं कक्षा में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया. जिसमें पहली कक्षा के छात्र तनीश कुशवाह, दूसरी कक्षा के छात्र अहेम कुशवाह, तीसरी कक्षा की छात्रा कु. अनुष्का गुप्ता, चौथी कक्षा की छात्रा कु. खुशी तलरेजा, पांचवी कक्षा के छात्र रितिक निकोसे, छटवीं कक्षा की छात्रा कु. श्रुति आमाडारे, सातवी कक्षा की छात्रा कु. रीता माहुले और आठवी कक्षा की छात्रा कु. जया मंगलानी को कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर क्लब द्वारा सिल्वर मेडल दिया गया. साथ ही क्लब द्वारा स्कूल के सभी विद्यार्थियों को शालेय सामग्री का वितरण किया एवं स्वतंतत्रा पर्व पर बच्चों का मुंह मीठा कराया गया. कार्यक्रम में क्लब के रोटेरियन साथियों सहित स्कूल प्रधानपाठिका श्रीमती मंजु रंगारे, शिक्षिका श्रीमती ममता कर्ण, श्रीमती प्रज्ञा तिवारी, श्रीमती रंभा खरे और श्रीमती साधना चौधरी मौजूद थी.

काली पुतली चौक पर क्लब के रोटेरियन साथियों ने किया फ्लेग टेगिंग

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस पर रोटेरियन क्लब साथियो ने काली पुतली चौक में आने-जाने वाले नागरिकों को फ्लेग टेगिंग किया. काली पुतली चौक पर कार्यक्रम प्रातः 9 बजे प्रारंभ किया गया. इस दौरान क्लब के उपस्थित सभी रोटेरियन साथियों ने नागरिको को फ्लेग टेगिंग किया और नागरिकों की हाथो में तिरंगा के कलर का रिस्ट बैंड बांधा गया.  

Web Title : ROTARY CLUB OF VANGANGA DID THE SHAS. MEAN. FLAG RAISING AT SHALA JAYAHIND TALKIES, HONOURED TO TALENTED CHILDREN, FLAGGING TO COMMON PEOPLE AT KALI PUTLI CHOWK